Monday, November 15, 2010

प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह 14 नवम्बर 2010 को संपन्न /सुमीत मेहता

सातवाँ प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह 14 नवम्बर 2010 को भव्य रूप से मनाया गया। देश भर के 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थी जिनके दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत और अधिक अंक आए थे उन्हें पुरस्कृत किया गया।सम्मान समारोह मोहयाल फौन्डेशन ,नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। ' जनरल मोहयाल सभा ' के सेक्रेटरी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक लव ने इसे कुशलतापूर्वक आयोजित और संचालित किया। उनके अनथक प्रयास से इस पुरस्कार ने विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठा का रूप ले लिया है। इस पुरस्कार का आरंभ उनके द्वारा ही किया गया था।
'जनरल मोहयाल सभा' के प्रेजिडेंट रायजादा बी डी बाली ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। तेज़ बुखार होने के बावजूद रायजादा बी डी बाली समय पर पहुँचे और प्रत्येक विद्यार्थी को पुरस्कृत किया। उनके इस समर्पण भाव से कार्य करने के कारण ही आज मोहयाल सभा बुलंदियों को छू रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए हम विद्यार्थियों की आर्थिक रूप से पूर्ण सहायता करेंगे। हमें उनसे बहत अपेक्षाएं हैं। हमें गर्व है कि आज के विद्यार्थी इतने अच्छे अंक ला रहे हैं.
इस अवसर पर उन्होंने मीना दत्ता की पुस्तक 'Youth and Ethics' का लोकार्पण किया.
जी एम एस के सेक्रेटरी जनरल श्री डी वी मोहन ने युवाओं के लिए प्रेरक भाषण दिया।
जी एम एस के सीनियर वायस प्रेजिडेंट मेहता पी मोहन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह के पश्चात् सबने प्रीति-भोज किया.

No comments: