आज दिनाक २१/०३/२०१० को मोहयाल भवन देहरादून में मोहयाल सभा देहरादून की मासिक मीटिंग श्री राजीव दत्ता चैएरमन की अध्यक्षता मैं हुई.मीटिंग में २५ मोहयाल भाई उपस्थित थे . कई विषयों पर विचार विमर्श हुआ . सर्व सम्मति से तय पाया गया कि मासिक मीटिंग का टाइम ११ बजे ही रखा जाये . पिछले महीने की मीटिंग मई आया प्रस्ताव की बुजर्ग मेम्बर जो घर से बाहर नहीं जा सकते के यहाँ से अगर मीटिंग का प्रस्ताव आता है तो सभा जरूर मेम्बर के घर मीटिंग आयोजित करेंगे .
वरिष्ट उप प्रधान श्री लाल प्रवेश मेहता जी का प्रस्ताव आया कि रेगुलर मीटिंग मैं आने वाले सदस्य को संचन समिति मैं सम्मलित किया जाये इसके अलावा १०० परसेंट मीटिंग मैं आने वाले मेम्बर को मोहयाल मिलन मैं सम्मानित किया जाये । पूर्व प्रधानश्री ऍन के दत्ता ने कहा की एस एम् एस के अलावा पहेले की तरह पोस्ट कार्ड मीटिंग के सूचना के लिये भेजे जाएँ . दुसरे पूर्व प्रधानाश्रीके एल दत्ता ने कहा की मोहयाल सभा के बेहतर कम काज के लिये पुरे देहरादून को ५ या ६ ज़ोन मैं बटा जाना चाहिए । पूर्व वित् सचिव श्री वी के छिब्बर की धर्म पत्नी स्वर्गीय श्रीमती प्रेम लता छिब्बर की पहली बरसी पर १०० रुपये मोहयाल सभा को दान दिए . एक अन्य सदस्य श्री भूपिंदर दत्ता ने सभा से कहा की हर सदस्य से हर विषय पर राय जरूर ली जाये सर्व सम्मति से तय पाया गया कि देहरादून में रह रहे हर मोहयाल परिवार की बियो डाटा भविष्य योजनाओं के लिए एकत्र किये जाएँ.