Wednesday, May 29, 2013

मोहयाल सभा पश्चिम विहार का 5मई 2013 को मोहयाल मेला

वही सभ्यता-संस्कृति जीवंत बनी रहती है ,जिसके नागरिक इसे सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत  रहते हैं.
मोहयाल समाज की संस्कृति का अस्तित्व सुरक्षित है. देश के विभिन्न  अंचलों में मोहयाल सामाजिक समारोहों में मिलते हैं, विचार-विमर्श करते हैं. जनरल मोहयाल सभा की ओर से अनेक समारोह आयोजित होते हैं. विभिन्न नगरों की मोहयाल सभाएँ वार्षिक मेले/मिलन आयोजित करती हैं. मासिक बैठकें होती हैं. इनका महत्त्व है.
पाँच मई को मोहयाल सभा पश्चिम विहार,नई दिल्ली का वार्षिक मेला था. इसमें मुख्य-अतिथि के रूप में भाग लिया था. इन आयोजनों के माध्यम से अपनत्व का भाव जाग्रत होता है.
-- अशोक लव
बाईं ओर का चित्र 'मोहयाल सभा पश्चिम विहार ' द्वारा आयोजित समारोह का है. (मोहयाल मित्र -जून 2013अंक  )

रायजादा बी.डी.बाली का 26 मई 2013 का स्वागत-भाषण



रायज़ादा बी.डी.बाली का स्वागत-भाषण 
---------------------------------------

जी.एम.एस. की इस वार्षिक आम-सभा-बैठक(ए.जी.एम) में आपका स्वागत करते हुए मुझे अपर हर्ष हो रहा है. आशा है कि आज होने वाली कार्यवाही सद्भाव भरी होगी और समाज के लिए लाभदायक होगी.

गत ए.जी.एम. के पश्चात जी.एम.एस. ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य किए, चाहे ये आर्थिक क्षेत्र में थे, वृंदावन और गोवर्धन में नए आश्रम बनाने के थे, मेरिट को आर्थिक रूप से मज़बूत करके समाज की सेवा करने के थे, विधवाओं बहनों की सहायता करने के थे,ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और उच्च शिक्षा के लिए थे अथवा मेडिकल-सहायता के लिए थे.हमारे लिए यह संतोष की बाट है कि इन कार्यों की सबने बहुत प्रंशसा की है. हमारे साथ संबंद्ध लोकल मोहयाल सभाओं ने सर्वोच्च संस्था के आवश्यक अंगों की रूप में अपनी उचित भूमिका निभाई है.हम इसकी प्रशंसा करते हैं.

गत वर्षों में जी.एमएस.ने अपनी विश्वसनीयता बनाई है, जिस पर हम सब गर्व कर सकते हैं हमने विभिन्न आश्रम,भवन और इमारतें बने हैं-जैसे मोहयाल फाउन्डेशन—जो हमारी गतिविधिओं का केद्र है और भविष्य में हम स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में  कार्य करने जा रहे हैं,जो समय की मांग है. मोहयाल सभा यमुना नगर के सौजन्य से हमारे पास यमुना नगर में भ-खंड है,जिसका स्थानीय समाज के हित के लिए सदुपयोग किया जाएगा.इसी  प्रकार देहरादून में हम सफलतापूर्वक नर्सरी स्कूल चला रहे हैं.,इसके साथ-साथ हमने  हरिद्वार में प्ले स्कूल आरंभ किया है,जिसे कैम्ब्रिज के सहयोग से पिछड़े बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मॉडल नर्सरी स्कूल में विकसित किया जाएगा. जी.एम.एस. की वर्तमान गतिविधियों में यह नया अध्याय होगा.

मैंने हमेशा कहा है कि जी.एम.एस.गत कुछ वर्षों में जी.एम.एस. की आर्थिक स्थिति मज़बूत हुई है और यह अपनी सीमाओं तथा स्रोतों के अनुसार नए क्षेत्रों में  कार्य करने में सक्षम है और समाज की सेव करने वाले नए –नए क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रस्तावों का स्वागत करती है.

मेरे सहकर्मी-श्री बी.एल.छिब्बर (उपाध्यक्ष) और श्री डी.वी.मोहन(महासचिव) आर्थिक रूपरेखा का विवरण प्रस्तुत करेंगे और गत कुछ वर्षों में किए कार्यों आदि की जानकारी देंगे,आशा है आप इनकी प्रशंसा और अनुमोदन करेंगे.

हमने काफी कुछ कर लिया है, जैसा कहा जाता है कि आकाश कार्य करने की सीमा होता है, अभी और बहुत कुछ प्राप्त करना शेष है. एकता और संगठन से और पूरे समाज को प्रगति तथा विकास की दिशा में अग्रसर होकर यह उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है.हमें इस दिशा में हमेशा चलते रहना है.

अंत में मैं आपका यहाँ उपस्थित होने के लिए धन्यवाद करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप विरासत में मिली अपनत्व की भावना से विचार-विमर्श में भाग लेंगे.

जय मोहयाल !!

बी.डी.बाली

अध्यक्ष,जी.एम.एस.

(अंग्रेज़ी से भावानुवाद--अशोक लव )

Wednesday, May 8, 2013

Youth Mohyals


Keeping Me Safe / Monica K Chibber

Keeping me safe

Monica K. Chibber
Country : USA
With standards, products are made more efficiently, with fewer risks and defects.Imagine that your company designs an innovative new medical device which has the potential to save the lives of millions. You are excited to introduce your new product to the world, but, before you can begin distributing to overseas buyers, you must comply with all the standards and regulations. You ask yourself : is this really necessary ? Why do I need more paperwork ?
Ms Monika K. ChibberI have some nine years’ experience in the pharmaceutical and medical device industry (from drips, needles and infusion pumps to dental imaging devices). I am specifically interested in quality and regulation, and I am currently a regulatory affairs specialist with a medical device manufacturer of oral fluid diagnostic and collection devices.
Further investigation changes your perspective on the new requirements and “ paperwork ”. Many standards such as ISO 14971 on risk analysis for medical devices and ISO 13485 on quality management for medical devices contain key elements for producing a safe and effective product. These standards will make sure that a doctor can use your product with confidence, and that no undue harm will befall the patient. The intended purpose of saving a person’s life will be achieved with no negative repercussions. This is where you realize that International Standards are not only necessary, they are also a blessing in disguise, which will protect the public and your company.
Every day we unknowingly utilize objects that must comply with International Standards. It is these standards that prevent useful equipment – from your cell phone to the X-ray machine at the dentist’s office – from becoming a health hazard.
Standards and regulations cover a wide array of products to ensure safety, reduce waste, and lower costs. Above all, they uphold public safety. And when public safety becomes a priority, manufactures will benefit from producing quality products.
With standards, products are made more efficiently, with fewer risks and defects, which in turn increases production and profit. International Standardsare used to create a safer environment  for everyone worldwide. They may go unnoticed in the background of our everyday lives, but it is  thanks to them that we don’t have to think twice about talking on our cell phones, microwaving our food or driving our cars.