










फोट में-अशोक लव ,रायजादा बी डी बाली, चौधरी राजेश्वर दत्ता , हरी ॐ मेहता,जे पी मेहता,पवन बाली , पुष्प बाली,सुरजीत मेहता, योगेश मेहता आदि ।







23-24-25 अप्रैल को जनरल मोहयाल सभा की ओर से मोहयाल आश्रम हरिद्वार में लोकल मोहयाल सभाओं के प्रेजिडेंट और सेक्रेट्री मिले थे। देश भर की लगभग 32 मोहयाल सभाओं के प्रतिनिधि एकत्र हुए थे। हम दिल्ली से 23 अप्रैल को चले थे। योगेश मेहता ( सेक्रेट्री - यूथ एंड कल्चर) और ले.कर्नल छिब्बर साथ थे।
पिछली बार हरिद्वार दिसम्बर 2009 में माता जी की अस्थियाँ प्रवाहित करने गए थे । तब मोहयाल आश्रम में
ठहरे थे ।
जी एम एस की ओर से काफी वर्षों के पश्चात् मोहयाल आश्रम जाने का अवसर मिला था। वहां जाने का मन हमेशा बना रहता है।
इस बार GMS द्वारा आयोजित Presidents and Secys (Local Mohyal Sabha) के सम्मेलन का संचालन करने के लिए गए थे। इन तीन दिनों में अनेक परिचितों और मित्रों से वर्षों बाद मुलाकात हुई।
कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा।
No comments:
Post a Comment