Thursday, September 17, 2009

अवैध भारतीय प्रवासियों को इटली सरकार पासपोर्ट देगी




वर्षों से इटली में बिना पर्याप्त अनुमति के रह रहे भारतीय प्रवासियों को अब इटली का पासपोर्ट मिल सकेगा. इटली सरकार ने एक क्षमादान योजना के तहत इन लोगों को पासपोर्ट देने की घोषणा की है.


इस योजना के तहत जिन भारतीय प्रवासियों के पास इटली का पासपोर्ट नहीं है....या खो गया है...या फिर उसकी अवधि समाप्त हो गई...ये लोग नया पासपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे.

विदेश राज्य मंत्री के प्रमुख सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने पटियाला में कहा कि ये योजना महीने के अंत तक ही लागू रहेगी.

भारतीय राज्य पंजाब के करीब ४० हजार लोगों को इटली सरकार की इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है...जो बिना पर्याप्त अनुमति के इटली में काम कर रहे हैं.


No comments: