Wednesday, February 17, 2010

रहिमन गली है सांकरी

NARROW IS THE LANE OF LOVE, ALLOWING ONLY ONE TO PASS,

IF 'I' LIVES, GOD DEPARTS, WHEN GOD ARRIVES, 'I' DISSOLVES.

- (Rahim )

रहिमन गली है सांकरी, दूजो ना ठहराहिं।

आपु अहै तो हरि नहीं, हरि तो आपुन नाहिं।।

A man of pleasant nature with the spirit of service,

with humility and obedience, can influence millions.

The law of "like attracts like" operates in the physical

and mental planes. A man of strong personality need

not send invitations to people, they are attracted to him,

just as bees come and perch as soon as flowers blossom.

(Swami Sivananda)

अच्छे स्वभाव वाला व्यक्ति, जिसमें सेवा की भावना, चरित्र की नम्रता और

आज्ञाकारिता का पुट हो, वह लाखों को प्रभावित कर सकता है। आप चाहे

मानसिक विचारभूमि की बात कहिए या स्थूल जगत् की, सभी जगह

एक उभयनिष्ठ नियम है कि समान स्वभाव और गुणशील पदार्थ एक-दूसरे

से प्रभावित हो जाते हैं। मजबूत व्यक्तित्व वाले इन्सान को आत्म-प्रदर्शन की

आवश्यकता नहीं रहती, बल्कि भंवरे जिस प्रकार फूल की और अपने-आप

दोड़े जाते हैं, समाज भी वैसे ही उसकी ओर आकर्षित होकर चला आता है।


No comments: