Friday, March 27, 2009

गर्मियों में सस्ता सफर कराएगी एयर इंडिया


मुंबई। सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया गर्मियों में यात्रियों को सस्ते किराए का सुकून मुहैया कराएगी। कंपनी ने इसके लिए अपनी विशेष किराया योजना का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी ने 148 घरेलू रूटों में चार स्तरों पर-1891 रुपये, 2276 रुपये, 2611 और 2901 रुपये किराए की पेशकश की है। इस किराए में यात्री सेवा शुल्क भी शामिल होगा। हालांकि यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट शुल्क अलग से देना होगा।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक महीने पहले टिकट खरीदना होगा। शुक्रवार से शुरू हो रही यह योजना आगामी 30 जून तक लागू रहेगी। इसके तहत दिल्ली-मुंबई का किराया 2611 रुपये होगा। आपको दिल्ली-कोलकाता या दिल्ली-हैदराबाद के लिए 2901 रुपये चुकाने होंगे। देश की दिग्गज एविएशन कंपनी पहले ही सस्ते किराये वाली ऐसी योजना पेश कर चुकी है।

No comments: