साहित्यकार साहित्य का सृजन आत्म संतोष के लिए करता है। अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए करता है। वह इसे प्रचार का माध्यम अथवा पहचान का माध्यम नहीं बनाता।
श्रेष्ठ रचनाकार की पहचान स्वयं बनती चली जाती है। उसकी रचनाएँ इसका माध्यम बनती हैं।
वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में साहित्य मुख्य - धारा नहीं रहा। अर्थ और राजनीति प्रधान हो गए हैं। इसका यह तात्पर्य यह नहीं है कि साहित्य सृजन नहीं हो रहा या आम व्यक्ति ने साहित्य पढ़ना बंद कर दिया है। हाँ प्रतिशत बहुत कम हुआ है।
कविता लिखना सबके बस का काम नहीं है और कविता से लगाव भी सबके बस का नहीं है। इसलिए सृजन करते रहना चाहिए और सहित्यकार के रूप में सम्मानपूर्वक जीना चाहिए।
अपनी रचनाएँ पढ़वाने के लिए ई -मेल पर ई - मेल नहीं भेजने चाहिएँ ।
No comments:
Post a Comment