Monday, May 3, 2010
शनीचरा धाम - शनि मंदिर मुरैना में शनिदेव जी की असली प्रतिमा
मुरैना स्थित भारत का एकमात्र प्राचीन शनिमंदिर - शनीचरा धाम । शनि से पीडि़त हजारों लोग सम्पूर्ण भारत और विदेशों से यहाँ आकर शनि शान्ति व दर्शन के लिए आते हैं। प्रसिद्ध राजनेता और महन्त इनकी चौखट पर मत्था टेकने आ चुके हैं। यहाँ हर शनीचरी अमावस्या को मेला लगता है जिसमें लाखों लोग इस दिन आकर आने पुराने वस्त्रादि जूते चप्पल वगैरह छोड़ जाते हैं। सरसों का तेल चढ़ा कर शनि के दर्शन मात्र के लिये घण्टों लाइन में लगे रहते हैं।मुण्डन करवा कर केश दान करते हैं। यह मंदिर हजारों साल पुराना है तथा शनि पर्वत पर बना हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment