लंदन: गुरुद्वारा में आग, कई ग्रंथ जलकर राख
पूर्वी लंदन के बो इलाके का ये गुरुद्वारा 1979 में बना था।
लंदन। लंदन में एक मशहूर और काफी पुराने गुरुद्वारे को आग लग गई है। गुरुद्वारा सिख संगत बेहद अहम गुरुद्वारों में शामिल है। माना जा रहा है कि नस्लवादी हिंसा के मद्देनजर गुरुद्वारे पर हमला किया गया। इस हमले में गुरुद्वारे में रखी 8 अहम ग्रंथ साहिब में से 7 जल गए। चश्मदीदों ने आग लगने से ठीक पहले एक संदिग्ध शख्स को गुरुद्वारे से निकलकर भागते देखा था। पिछले हफ्ते गुरुद्वारे की बाहरी दीवारों पर नस्ली नारे भी लिखे मिले थे।लंदन के अखबार 'ईवनिंग स्टेंडर्ड' के मुताबिक, जिन महिलाओं ने घुसपैठिए को देखा, उन्होंने ही आग बुझाने की कोशिश की।हालांकि उन्होंने 8 पवित्र पुस्तकों को बचाने की कोशिश की लेकिन सिर्फ एक ही किताब को बचा पाईं।
वहीं लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा है कि गुरुद्वारे में आगजनी की वजह से गुरुद्वारे का 75 फीसदी हिस्सा जल गया है।
No comments:
Post a Comment