Sunday, October 11, 2009

फोटोग्राफ्स :मोहयाल यूथ कैम्प देहरादून अक्टूबर २००९

फ़ोटो बड़े साइज़ में देखने के लिए उस फ़ोटो पर क्लिक करें
*२
से अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित यूथ कैम्प के फोटोग्राफ्स।
श्री एन डी दत्ता जी के विषय में नीचे उनकी फ़ोटो के साथ सूचना पढ़ें





से अक्टूबर देहरादून में आयोजित यूथ कैम्प के फोटोग्राफ्स





मनीष बाली
गौतम मोहन और अन्य



यूथ कैम्प भ्रमण






श्री जे पी मेहता और अन्य


नरिंदर मेहता ( पानीपत ) और अन्य

राजीव छिब्बर और पी के दत्ता





श्री लाल मेहता

से अक्टूबर देहरादून में आयोजित यूथ कैम्प के फोटोग्राफ्स।



श्री रमेश दत्ता
श्री एन डी दत्ता जी के जीवन का यह अन्तिम फंक्शन थाइसी ब्लॉग में उनके निधन का समाचार देखें
**श्री एन डी दत्ता जी यूथ कैम्प से दिल्ली लौटे तो उन्हें ' पैरालैटिक-अटैक ' हो गया थाउनका दायाँ भाग काम नहीं कर रहा हैवे मैक्स हॉस्पिटल ( नई दिल्ली ) के आइ .सी.यू.में एडमिट हैंवयोवृद्ध श्री एन डी दत्ता जी मोहयाल मित्तर के इंगलिश के संपादक हैंहिन्दी के संपादक के रूप में उनके साथ कार्य करते हुए मुझे लगभग बीस वर्ष हो गए हैंमैंने इसी माह यह पद छोड़ा हैमुझे उनका स्नेह सदा मिला है
ईश्वर से प्रार्थना है वे श्री एन डी दत्ता जी को शीघ्र स्वस्थ करें (२२ अक्टूबर २००९ )
*अशोक लव जी नमस्कार,
मैंने अभी-अभी 'जय मोहयाल ' ब्लॉग पर श्री दत्ता जी की बीमारी के
बारे में पढा .देहरादून में तो वे बिलकुल भले-चंगे थे , भगवान से
प्रार्थना है कि वे जल्दी से जल्दी ठीक होकर अपने परिवार में लौटें .
नरिंदर छिब्बर
पानीपत ( २४.१०.२००९)




कमल बाली बाँसुरी वादन करते हुए


















No comments: