Thursday, October 8, 2009

हमें वेंकटरमन रामकृष्णन पर गर्व है

भारतीय-अमेरिकी रामकृष्णन को रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार



भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वेंकटरमन रामकृष्णन को वर्ष २००९ के नोबेल पुरस्कार के लिये चुना गया है. रसायन विज्ञान में अनुसंधान के लिये उन्हें ये सम्मान दिया जायेगा.

श्री वेंकटरमन और दो अन्य वैज्ञानिकों को नये प्रतिरक्षियों के विकास और रॉइबोसोम्स पर उनके द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्य के लिये इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार दिया जायेगा.

श्री वेंकरमन मंदिरों के लिये प्रसिद्ध तमिलनाडु के चिदंबरम जिले से आते हैं. 57 वर्षीय वेंकटरमन को अमेरिका के थॉमस स्टीट्ज और इज़रायल के ऐडा योनाथ के साथ संयुक्त रूप से इस पुरस्कार के लिये चुना गया है.

रॉयल स्वीडिश अकादमी ने कहा, "रॉइबोसोम्स पर उनके शोध से वैज्ञानिकों को नये प्रतिरक्षियों का विकास करने में सहायता मिलेगी जिससे लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकेंगी."

No comments: