|
इस योजना के तहत जिन भारतीय प्रवासियों के पास इटली का पासपोर्ट नहीं है....या खो गया है...या फिर उसकी अवधि समाप्त हो गई...ये लोग नया पासपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे.
विदेश राज्य मंत्री के प्रमुख सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने पटियाला में कहा कि ये योजना महीने के अंत तक ही लागू रहेगी.
भारतीय राज्य पंजाब के करीब ४० हजार लोगों को इटली सरकार की इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है...जो बिना पर्याप्त अनुमति के इटली में काम कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment