कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्मकार मधुर भंडारकर की ज्यादातर फिल्मों के शीर्षक अंग्रेजी में हैं। फिर चाहे वह पेज 3 फिल्म हो या कारपोरेट, ट्रैफिक सिग्नल और फैशन जैसी फिल्में। भंडारकर अंग्रेजी नाम चुनने की वजह पटकथा की मांग बताते हैं।
भंडारकर ने कहा, अंग्रेजी नाम चुनने के पीछे कोई खास वजह नहीं है। ऐसा सिर्फ पटकथा की मांग की वजह से है। मुझे लगता है कि पेज 3 को इससे बेहतर और कोई नाम नहीं दिया जा सकता था क्योंकि यह फिल्म समाज के उच्चवर्गीय लोगों की जिंदगी पर आधारित है।
बॉलीवुड फिल्मों का बाजार अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य एशिया के अलावा जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड, इजरायल, तुर्की, जापान, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण कोरिया और चीन में भी विस्तार ले रहा है। बढ़ते विदेशी बाजार को देखते हुए फिल्मों को अंग्रेजी नाम दिए जा रहे हैं।
भंडारकर कहते हैं, फिल्म का शीर्षक ही फिल्म का आधार होता है और दर्शकों के बीच फिल्म के पहुंचने का जरिया होता है। लोग फिल्म तभी देखते हैं जब शीर्षक उन्हें आकर्षित करता है।
रितिक रौशन की आने वाली बहुचर्चित रोमांचक फिल्म का भी शीर्षक अंग्रेजी है। यह फिल्म है काइट्स। देशी स्वाद की मुन्नाभाई फिल्में बना चुके राजकुमार हीरानी ने भी आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत अपनी अगली फिल्म के लिए अंग्रेजी शीर्षक थ्री इडियट्स चुना है।
No comments:
Post a Comment