Tuesday, February 3, 2009

श्री रमेश दत्ता (फरीदाबाद) सम्मानित


फरीदाबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री रमेश दत्ता को २६ जनवरी २००९ को सम्मानित किया गया मोहयाल सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष हैं वे अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं
गणतंत्र - दिवस के अवसर पर " फ्रेंड सोशल वर्कर " संस्था की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया था बच्चों की ओर से देशभक्ति के गीत गाए गए
" फ्रेंड सोशल वर्कर " के अध्यक्ष श्री दौलत राम चड्ढा ने श्री रमेश दत्ता के सामजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि
फरीदाबादवासियों को उन पर गर्व है वे सच्चे समाजसेवी हैं वे ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं हमारी संस्था उनका सम्मान करके स्वयं सम्मानित हुई है वे इसी तरह तन-मन-धन से धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की सेवा करते रहें
श्री विनय चौधरी (सुपुत्र श्री सी चौधरी ,मंत्री- शहरी निकाय, औद्योगिक प्रशिक्षण ,वोकेशनल एजुकेशन, श्रम एवं रोज़गार ,हरियाणा सरकार ) ने तिरंगा फहराया
श्री विनय चौधरी, श्री दौलत राम चड्ढा और श्री चेतल ने उन्हें स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया इस अवसर पर फरीदाबाद के अनेक मोहयाल भी उपस्थित थे इनमें उल्लेखनीय थे - श्री विनय बक्षी, श्री बलराम दत्ता और श्री ध्रुव दत्ता ' मोहयाल सभा फरीदाबाद ' के पदाधिकारियों ने श्री रमेश दत्ता को बधाई दी
श्री रमेश दत्ता का शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान है वे ब्लू बर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निर्देशक हैं उनकी पत्नी श्रीमती सुमन दत्ता इस स्कूल की प्रिंसिपल हैं
चित्र में ब्लू बर्ड स्कूल के विद्यार्थी मोहयाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए
" जय मोहयाल " परिवार की ओर से श्री रमेश दत्ता को बधाई !

1 comment:

Anonymous said...

CONGRATS!
WE ARE PROUD OF SUCH DEDICATED PERSON.