Wednesday, May 29, 2013

मोहयाल सभा पश्चिम विहार का 5मई 2013 को मोहयाल मेला

वही सभ्यता-संस्कृति जीवंत बनी रहती है ,जिसके नागरिक इसे सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत  रहते हैं.
मोहयाल समाज की संस्कृति का अस्तित्व सुरक्षित है. देश के विभिन्न  अंचलों में मोहयाल सामाजिक समारोहों में मिलते हैं, विचार-विमर्श करते हैं. जनरल मोहयाल सभा की ओर से अनेक समारोह आयोजित होते हैं. विभिन्न नगरों की मोहयाल सभाएँ वार्षिक मेले/मिलन आयोजित करती हैं. मासिक बैठकें होती हैं. इनका महत्त्व है.
पाँच मई को मोहयाल सभा पश्चिम विहार,नई दिल्ली का वार्षिक मेला था. इसमें मुख्य-अतिथि के रूप में भाग लिया था. इन आयोजनों के माध्यम से अपनत्व का भाव जाग्रत होता है.
-- अशोक लव
बाईं ओर का चित्र 'मोहयाल सभा पश्चिम विहार ' द्वारा आयोजित समारोह का है. (मोहयाल मित्र -जून 2013अंक  )

1 comment:

Anonymous said...

http://eekshop.com
This research lends an all in one different mindset to learn more about incidents any one of these as going to be the 1996 Olympic 100m final,in the back of these all British sprinter Linford Christie became the first athlete to buy disqualified back and forth from an Olympic 100m final. Christie was so convinced that you had just do not dove the he allegedly that she or he turned down to learn more about leave going to be the track as well as for several other no time His reaction a short time had been launched at 86 milliseconds.