छूना है आसमान
12 पी एंड टी कालोनी आगरा निवासी प्रणय छिब्बर की पुरस्कारों की संख्या बढकर 116 पहुँच गयी है. बी.कॉम और सीऐ के छात्र 19 वर्षीय प्रणय ने यह उपलब्धि कुरुक्षेत्र में नवम्बर 09 में आयोजित अंतर विश्वविद्यालयी यूथ फेस्टिवल, दिसम्बर 09 में पुणे में आयोजित राष्ट्रीय वाद-विवाद, फ़रवरी 10 में अलीगढ मुस्लिम वि.वि में आयोजित राष्ट्रीय वाद-विवाद और फ़रवरी 10 में आई.पी.ऍम मेरठ में राष्ट्रीय वाद-विवाद में आगरा वि.वि का प्रतिनिधित्व करते हुए हर जगह तृतीय स्थान और ढाई हज़ार नकद प्राप्त कर पाई है 18 फ़रवरी 10 को उसे एक बार फिर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम बी.के.जोशी के करकमलो से शील्ड पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उसकी शानदार उपलब्धियो के लिए सैंट जोंस कॉलेज आगरा ने उसे outstanding acheivement के विशेष पुरस्कार और एक हज़ार नकद दे कर सम्मानित किया. ये उपलब्धियान प्रणय ने अपनी माता डा. कंचन छिब्बर और नानी श्रीमती कमल दत्त की छाया में आगरा में रहकर प्राप्त की हैं.
वे सहारनपुर के श्री योगेश छिब्बर के पुत्र है. विविध प्रतिभा संपन्न प्रणय पुष्प बाली की तरह कीर्तिमानो की झड़ी लगाने के इच्छुक है. उनका ये अभियान जारी रहे, कामना है.
No comments:
Post a Comment