Pages

Friday, January 8, 2010

राजीव शाह : अमरीका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी, के अमरीकी विदेश सहायता कार्यालय के प्रमुख

Rajiv Shah



भारतीय मूल के अमरीकी राजीव शाह को, अमरीका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी, के अमरीकी विदेश सहायता कार्यालय के प्रमुख के पद की शपथ दिलाई जायेगी.
अमरीकी विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन आज शाह को वाशिंगटन में उनके पद की शपथ दिलायेगीं.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ३६ वर्षीय डाक्टर को इस पद के लिए नामांकित किया था और अमरीकी सेनेट ने पिछले महीने इस नामांकन को अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया था.
श्री शाह इससे पहले बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउन्डेशन में कृषि विकास के डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवायें प्रदान कर चुके हैं और बाद में वह अमरीकी कृषी विभाग के चोटी के पद पर थे.

श्री शाह आठ हज़ार कर्मचारियों के स्टाफ की निगरानी करेंगे और यूएसऐआई डी को सुद्दढ़ बनाने की -ज़िम्मेवारी निभायेगें. ये ऐजेन्सी पूरे विशव में विकास योजनाओं के लिये लगभग २० अरब डालर की सहायता उपलब्ध कराती है।

No comments:

Post a Comment