Pages
▼
Saturday, December 21, 2013
Saturday, November 30, 2013
Thursday, November 21, 2013
प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मानित किए गए
दसवाँ प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह सत्रह नवंबर को आयोजित किया गया था. इसका आयोजन जनरल मोहयाल सभा की ओर से नई दिल्ली में किया गया था. जनरल मोहयाल सभा के सचिव डॉ अशोक लव इसके संयोजक थे. सन 2004 से जी एम एस की ओर से प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हुआ था. इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में अस्सी प्रतिशत और अधिक अंक लाने वाले एक सौ छह विद्यार्थियों को संस्था के अध्यक्ष मोहयाल रत्न रायजादा बी डी बाली ने सम्मानित किया. उन्हें सम्मान-पत्र और रिस्ट-वाच भेंट की गई. प्रथम आए विद्यार्थियों को पाँच हज़ार, द्वितीय स्थान पाने वालों को अढाई हज़ार और तृतीय स्थान पाने वालों को पंद्रह सौ रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर पुस्तिका प्रकाशित की गई,जिसमें सभी सम्मानित विद्यार्थियों के फोटो प्रकाशित किए गए.
Friday, November 15, 2013
Pratibhashalee Mohyal Vidyarthee Samman-2013 on 17th Nov 2013
General Mohyal Sabha will honour 106 Mohyal students on 17th November at A-9, Mohyal Foundation, Qutab Institutional Area,USO Road, Jeet Singh Marg, New Delhi-110067. For more details go to the link below-
: http://www.radiodwarka. com/event/mohyal-sabha- secretary-ashok-lav-in-a-ch/ 1614
GMS office contact no. 011-26560456
: http://www.radiodwarka.
GMS office contact no. 011-26560456
Thursday, November 14, 2013
Monday, November 11, 2013
Your horoscope (आपका भविष्य ) 2014
Arians, the year 2014 is going to be a good one for you. Your horoscope 2014 sees that your family life will be happy and prosperous. The positioning of Saturn and Rahu in your 7th house may become the reason behind any tiffs with your spouse. Other than creating problems between you both, it may also give ill health to your partner, foretells your 2014 horoscope. Moving toward your health, 2014 astrology senses some ups and downs for you; therefore, you should be careful so as to avoid getting trapped by diseases. Talking about your love life, the time is good but, not for the inter caste relations. Hence, people involved in inter caste love affair need to be careful. Your professional front is indicating signs of promotion leading to a favourable time financially. In the end, let’s focus on your education. For the Arians planning for higher education, the time is quite favourable. The time after June is really very good for the students who want to go abroad for their studies. Though the year is fine for you but as a remedy against any problem, you should serve the black cows.
Taurus Horoscope 2014
Surprises is the keyword for the Taurus people. Astrology for 2014 says that this year you may plan something special for your near and dear ones. Horoscope 2014 also predicts that planning surprises for your loved ones will enhance your image and reputation. This year is excellent for the people who are not the patients of any old disease. Though, improvement in the old disease is possible for those who are dealing with them. Love life seems smooth according to 2014 predictions; however, some minor issues may arise. 2014 predictions suggest staying away from any argument. Coming to your career as per 2014 horoscope, the time brings immense positivity. Unemployed ones will get job but for the businessman, ‘hard work is the key to success’. The more they will put endeavour, the more will be the results. 2014 is favourable provided you continue putting efforts to fetch money. According to horoscope 2014, there are bright signs of making huge savings in the first half of the year. Second half of the year is carrying increment in your income. 2014 astrology is lucky for the students and success in their efforts is assured.मिथुन Gemini Horoscope 2014
A favorable year for the Gemini people according to 2014 horoscope predictions. An important function or event is expected as per astrology 2014. This time holds very high possibility of a wedding ceremony or newborn in your family. Though the year is not bringing complications on health front, still keeping an eye on health is required. You may face seasonal health issues but nothing serious. This year from the view of 2014 predictions is not meant for acting stubborn over love affairs, otherwise, it will create distances between you and your partner. 2014 astrology is predicting your attraction toward someone who will be different from you, socially. Coming to finances and career, the year is favourable for the business people and for the salaried class one too. Service people will get promotion and unemployed ones will get relief from unemployment. 2014 horoscope says that this year your income and sources of income will increase making you financially stable. As an advice, stay away from making any risky investments. Students will see a great time as 2014 is their year. As per horoscope 2014, this year is helpful for their higher studies. Donating almonds in a temple is the remedy for you all.कर्क Cancer Horoscope 2014
2014 has mixed results for the Cancerians. Problems in the first half of the year are seen by 2014 horoscope. Rahu and Saturn are posited on the 4th house which may take away your mental peace. Stress in domestic life is also predicted by horoscope for 2014. This year, you may find difficulties in coordinating with your family which will give you stress. During this time, job, health, education and travelling won’t do well for you. During this time, you should alert and careful regarding your health. Horoscope 2014 is predicting possibility of change in your job. Unnecessary arguments should be avoided as well as unimportant trips. You may expect a relief in the second half of the year says 2014 predictions and will notice a decrease in your troubles. Horoscope 2014 suggests taking the help of spirituality to get some peace. This time is good for the education aspect also and your endeavors will prove successful. To improve the stars of the year 2014, feed a cow with mixture of rice and milk.Leo Horoscope 2014
Lions, the first half of the year 2014 has got favorable results for you. During this time your family members will be very happy according to 2014 horoscope. You will see an improvement in the sources of income. Your friends and relatives will be highly supportive and you will cherish it. 2014 astrology predictions forecasts a very good time for education and progeny. You may face some issues related to your progeny due to aspect of Saturn in 5th house; but the good news is that all things will settle out with time. The time is good for your health and also for love and romance. Horoscope 2014 hopes some good opportunities approaching you during this time. Also, you will do well professionally according to astrology 2014 and chance of promotion will increase. Horoscope 2014 is seeing a great time for the students and they will successfully clear their entrance exams. The second half of the year will bring expenses and is not good for your health as well. Some useless journeys are also possible. To get relief from the troubles, you should water the peepal tree.Virgo Horoscope 2014
Virgos, 2014 is a beneficial year for you all. The environment of your home will be positive and harmonious and you feel happy and healthy. No doubt the time is in your favour but, a suggestion for you is to keep control on your tongue. Also, you should avoid indulging in unnecessary expenses. More happiness will reach you in the second half of the year as this time is auspicious for marriage and is also good for love and romance. Your professional front, according to horoscope 2014 looks promising. During this time you will do something unique and extraordinary which may open the doors of promotion for you. In the year 2014, you will gain numerous opportunities. A little problem may come due to presence of Saturn and Rahu in your 2nd house and you will find a bit of difficulty in saving the money. This problem will not last for long as the transit of Rahu in July will bring good luck for you, taking you back on the track of saving enough money. This transit will do well for your health too. 2014 astrology predicts a fortunate time for the students too. Virgos, to make things more favorable, apply saffron Tilak on your forehead.Libra Horoscope 2014
For the Libra people, the year 2014 brings mixed results. For the spiritual Libra individuals, harmony in the family because of them is predicted by the 2014 astrology. Jupiter is posited in your 9th house and is strengthening your luck. You may face some health issues as Saturn and Rahu are present in your 1st house. These health issues will be resolved in July with the transit of Rahu. 2014 is favourable for love affairs as per horoscope 2014 predictions; but for the married couples some issues are possible. Horoscope 2014 suggests you to maintain distance from useless lawsuits as it will result in wastage of money and time. This year, problems on professional front are also expected; however, you will get success in it. Talking about finances, 2014 is average. For the students, success is possible but after putting hard work. For the students willing to go abroad for studies, the time is positive. Remedial measure for you is, serving the monkeys. You should also avoid eating non-vegetarian food and intake of alcohol.वृश्चिक Scorpio Horoscope 2014
Scorpions, Jupiter is situated in your 8th house in the beginning of 2014. In the initial months, only hard work can help you in achieving favourable results. According to 2014 horoscope, during this time you may find a change in the behaviour of your family members. At this time feeling of insecurity may affect your health. 2014 horoscope suggests you to avoid lawsuits and unnecessary travels. Problem in love life is also possible and your efforts may also go useless. In the second half of the year, situations will improve as Jupiter will move into your 9th house. Further improvements will come with the transit of Rahu in your 11th house in July. This transit will hold good for the students and they will get positive results. Their hard work will give its results. Donating Ghee along with potatoes is the remedy for you.Sagittarius Horoscope 2014
Sagittarians, first part of the year 2014 is going to prove itself very good for you. According to 2014 astrology, the atmosphere in your family will be harmonious. You will feel fresh and energetic. Saturn and Rahu are situated in your 11th house bringing increments for you; however, the effect of Saturn on your ascendant house will create negativity in you. Therefore, you should avoid getting into anything negative or bad. This year, as per your 2014 horoscope, you will get expected results in matters of love and marriage. You may become the victim of arguments with your partner, time to time, as a result of effect of Saturn on your 5th house. You should avoid arguments over minor issues. A positive period is predicted on your professional front. For the students, fruit of their hard work is assured. With the arrival of second half of the year, things may change and you may face problems in every aspect of life. 2014 predictions suggest you to invest carefully and staying away from the greed of making money through short cuts. Salaried people should act carefully and may have to change their job. Transfer to any unwanted place is also possible for them. To improve the situation, you should float coconuts in flowing water after every four months.Capricorn Horoscope 2014
2014 brings a bag of mixed results for you. As Jupiter is shifting in your 5th house, you may face some ups and downs financially. Matters related to debts will demand serious attention. As per prediction of horoscope 2014, differences with family members are also on the cards. Health front is not in your favour either, though it won’t trouble you much. Possibility of any legal issues is also visible to astrology 2014; however, the result would be in your favor. You will face problems from your enemies also but victory will touch your feet in this matter as well. With the beginning of second part of the year, things in your love life will take a positive turn. This time is also good for the married couples. Auspicious activity in your home is highly possible. For those who are into partnerships, benefits are there. 2014 horoscope forecasts positive changes in your earning as well as knowledge. To make your stars favorable, you should donate yellow colored clothes to a priest.Aquarius Horoscope 2014
Aquarians, 2014 is bringing a brilliant beginning for you. Auspicious activities are possible in your family. This time is good for family planning also. For education and studies, this time is very lucky. Horoscope 2014 predicts this time is favorable for long journeys and pilgrimages. With a careful check on your health, you will enjoy good health. Be cautious while driving. Astrology 2014 is predicting a better job for you. In the second half of the year, you may face some complications. Some people may go against you without any reason. Astrology 2014 is sensing sudden issues related to exchange of debts. It is advised that you must refrain from making investment. Journey through the mode of water transportation should be seriously avoided. To settle the negativity of stars, donate rice, gram and jaggery in a temple.मीन Pisces Horoscope 2014
2014 is a beneficial year for you. Though you will have the influence of Dhaiya of Saturn over you, still Jupiter will act as a boon for you. Harmony will prevail in your home and you will enjoy good and healthy life. Horoscope 2014 is showing stars of purchase of new home or vehicle. For matters of love affairs and marriage, second half of the year is on your side. However, stress in marital life is possible after July as a result of transit of Rahu in your 7th house. Astrology forecasts investment of money for the expansion and growth of your business. During this time, seniors will appreciate you and will be very supportive. You may begin something new while putting your ideas into actions. You are very lucky during this time as improvement in your income is also expected. Caution is necessary for those working in partnerships. Horoscope 2014 says, this time is beneficial for the students, especially for those willing to go abroad for studies, the time is excellent. To gain maximum benefits, keep a square piece of silver in your pocket.Friday, November 8, 2013
Thursday, November 7, 2013
Wednesday, November 6, 2013
Tuesday, November 5, 2013
Friday, October 25, 2013
Pratibhashalee Mohyal Vidyarthee Samaan-2013 on 17th November
जनरल मोहयाल सभा की ओर से ' दसवां प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान ' समारोह 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इस बार कुल एक सौ छह विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा. सम्मान-समारोह ए -9, क़ुतुब इंस्टीट्यूटशनल एरिया, यू .एस.ओ .रोड,जीत सिंह मार्ग, नई दिल्ली में होगा. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें--011-26560456
Wednesday, October 23, 2013
Grand Show by Mohyal Sabha Dehradun
Mohyal Sabha Dehradun organised on 20th Oct 2013, Annual Mela as--
THE MIGHTY MOHYAL FEST-2013
Chief Guest -
Mehta Shri O P Mohan
Guest of Honor -
Shri Promod Kumar Datta
Shri D V Mohan
Shri Ashok Lav
Shri S K Chibber
Shri Yogesh Mehta
Smt. Sunita Mehta
Smt Krishna Lata Chibber.
Highlights
''''''''''''''''''''''''''
1. Mohyal Turk Award Presented to Shri Yogesh Mehta.
2. Mohyal Sabha Dehradun’s Souvenir Released by Shri Pramod Kumar Dutta.
3. Documentary on The Mighty Mohyals’ released by Shri Ashok Lav.
4. Mohyal Pride Awards – awarded to
a. Dr. Kuldeep Datta
b. Smt. Raj Rani Bali
c. Sh. N. K. Datta
d. Smt. Sarita Mehta
e. Shri S. K. Chibber
5. Art Competion in three categories.
6. Event full of brother hood and harmony.
उत्तराखंड मोहयाल प्राइड सम्मान समारोह और दी माईटी मोहयाल फैस्ट 2013 कार्यक्रम का सफल आयोजन आज 20 अक्टूबर 2013 को देहरादून में किया गया । इसमें श्री योगेश मेहता को मोहयाल तुर्क अवार्ड से सम्मानित किया गया व उत्तराखंड मोहयाल प्राइड अवार्ड भी दिए गए। उत्तराखंड में आई महाप्रलय में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई.
मोहयाल स्वतंत्रता-सेनानियों और देश पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले मोहयालों को नमन किया गया. अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देने वाले मोहयालों को मोहयाल प्राइड सम्मान से सम्मानित किया गया.
समाज सेवा के क्षेत्र में श्री एन० के० दत्ता, शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती सरिता मेहता, वैज्ञानिक श्री एस० के० छिब्बर व महिला मोहयाल की संस्थापक श्रीमती राज रानी बाली तथा चिकित्सा के क्षेत्र में डा० कुलदीप दत्ता को इस वर्ष के मोहयाल प्राइड सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोहयाल योद्धाओ पर एक चलचित्र भी बनाया गया । कार्येक्रम की अध्यक्षता श्री ओ० पी० मोहन ने की व विशिष्ट अतिथि श्री धर्मवीर मोहन, श्री प्रमोद दत्ता, श्री अशोक लव, श्री योगेश मेहता थे। श्री प्रमोद दत्त ने एक मोहयाल सभा देहरादून स्मारिका का विमोचन भी किया कार्यक्रम का संचालन इंदु दत्ता व लाल मेहता ने किया.
THE MIGHTY MOHYAL FEST-2013
Chief Guest -
Mehta Shri O P Mohan
Guest of Honor -
Shri Promod Kumar Datta
Shri D V Mohan
Shri Ashok Lav
Shri S K Chibber
Shri Yogesh Mehta
Smt. Sunita Mehta
Smt Krishna Lata Chibber.
Highlights
''''''''''''''''''''''''''
1. Mohyal Turk Award Presented to Shri Yogesh Mehta.
2. Mohyal Sabha Dehradun’s Souvenir Released by Shri Pramod Kumar Dutta.
3. Documentary on The Mighty Mohyals’ released by Shri Ashok Lav.
4. Mohyal Pride Awards – awarded to
a. Dr. Kuldeep Datta
b. Smt. Raj Rani Bali
c. Sh. N. K. Datta
d. Smt. Sarita Mehta
e. Shri S. K. Chibber
5. Art Competion in three categories.
6. Event full of brother hood and harmony.
उत्तराखंड मोहयाल प्राइड सम्मान समारोह और दी माईटी मोहयाल फैस्ट 2013 कार्यक्रम का सफल आयोजन आज 20 अक्टूबर 2013 को देहरादून में किया गया । इसमें श्री योगेश मेहता को मोहयाल तुर्क अवार्ड से सम्मानित किया गया व उत्तराखंड मोहयाल प्राइड अवार्ड भी दिए गए। उत्तराखंड में आई महाप्रलय में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई.
मोहयाल स्वतंत्रता-सेनानियों और देश पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले मोहयालों को नमन किया गया. अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देने वाले मोहयालों को मोहयाल प्राइड सम्मान से सम्मानित किया गया.
समाज सेवा के क्षेत्र में श्री एन० के० दत्ता, शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती सरिता मेहता, वैज्ञानिक श्री एस० के० छिब्बर व महिला मोहयाल की संस्थापक श्रीमती राज रानी बाली तथा चिकित्सा के क्षेत्र में डा० कुलदीप दत्ता को इस वर्ष के मोहयाल प्राइड सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोहयाल योद्धाओ पर एक चलचित्र भी बनाया गया । कार्येक्रम की अध्यक्षता श्री ओ० पी० मोहन ने की व विशिष्ट अतिथि श्री धर्मवीर मोहन, श्री प्रमोद दत्ता, श्री अशोक लव, श्री योगेश मेहता थे। श्री प्रमोद दत्त ने एक मोहयाल सभा देहरादून स्मारिका का विमोचन भी किया कार्यक्रम का संचालन इंदु दत्ता व लाल मेहता ने किया.
Wednesday, October 9, 2013
Mohyal Sabha Uttam Nagar New Delhi :2nd Mohyal Milan
GMS President Rzd BD Bali |
Sunil Dutt garlanding Rzd BD Bali,DV Mohan, Ashok Lav and Sunita Mehta are in the picture |
Welcome of Yogesh Mehta |
Ashok Lav was garlanded by President Sunil Dutt and Secy Sanjay Bakshi |
Dr Ashok Lav addressing the audiance . He was honoured by GMS President RaizadA BD Bali |
Thursday, September 12, 2013
Friday, August 30, 2013
Saturday, August 24, 2013
Ashok Lav : A writer with the heart of a poet / Dr Makhan Lal Das
Dr Ashok Lav |
Dr Makhan Lal Das at Dr Ashok Lav's residence |
I met him through face book, a simple, honest looking man
from Delhi. My fondness towards poetry
drew me closer to the poet in him. His poems are born out of subtle human
emotions and feelings, often touching a raw nerve here and there. It touched me too. I started translating his poems to Assamese
and the bond grew stronger. Finally I came face to face with him on a bright
sunny morning at the Metro Station in Dwarka. There he was, waiting to receive
me, my respected friend, Ashok Lav.
Ashok Lav is a multifaceted personality. He is a well-known academician, poet, writer,
critique, journalist and social worker.
He started his academic pursuits in the fields of science but his love
towards literature finally took him to the arts stream. He was born in a Mohyal Brahmin family . He
spent his childhood at Kaithal (Haryana) and also studied at Bhagalpur and
Monghyr (Bihar).He obtained his
graduation and B. Ed. degrees from Delhi
University and post graduate degree from
Himachal Pradesh University. He was conferred with Ph.D. and D. Lit. degrees
for his outstanding contribution in the fields of Hindi literature .
After completing his Masters in Hindi, he joined teaching
profession and continued to do so with full devotion and dedication for nearly
thirty years. Teaching was his profession but writing remained his
passion. He has tried his hands in
almost all areas of Hindi Literature and has been successful in creating a
niche for himself wherever he did. His first writing, a children one-act play
was published in ‘Navrashtra’, a Hindi daily, published from Patna and his
second in ‘Dainik Veer Arjun’, a daily published from Delhi. It was in the year
1964 when he was in the school. He has been writing since then and the flow of
writings has never stopped. His published works have already touched the
century mark which includes both educational and literary creations. As a
successful academician he has written a large number of text-books for students
of all standards. He has worked on
almost all modes of prose and has done exceedingly well in that. His Short stories, Laghukatha, novel, short stories, interviews,
reviews, essays and articles, drama etc. have been of the highest quality and
are very well received in the Hindi literary circles. In fact he played a
historical role in establishing Laghukatha
as a distinct form of writing. He has initiated discussions on various forums
like radio, television, literary circles etc on different aspects of Laghukatha. Ashok Lav is considered as a senior and leading
exponent of Hindi Laghukatha and ‘Salaam Dilli’, a collection of his Laghukatha is considered to be a historic
document on this.
Ashok Lav has seriously worked on the much neglected area of
interviews too. ‘Hindi Ke Pratinidhi Sahityokaron Se Sakshatkaar’ is his
greatest gift to Hindi literature in this line. While ceremonially releasing
the book, Vice-President of India Dr. Shankar Dayal Sharma called it a unique
creation in this much neglected area of literature. These interviews were
serially published in ‘Dainik Hindustan’, a Hindi daily of repute. His novel
‘Shikharon Se Age’ has been a subject of research. This novel depicts the
modern Indian society vividly covering almost all the aspects. Four students have received M. Phil. degrees
for their research works based on this novel.
Some other well acclaimed works of Ashok Lav included Pattharon Se
Bandhe Pankh ( Collection of short stories), Anubhooatiyon Ki Aahten (
Collection of Poems), Tutate Chakrvyuh (
ed-collection of Poems), Band Darwazon Par Dastaken (ed- collection of Lakhukatha), Chanakya Neeti (edited), Prem
Chand Ki Lokpriya Kahaniyan, Prem Chand Ki Sarvottam
Kahaniyan, Yug Pravartak Mahapurush, Yug Nayak Mahapurush,
Madhu Parag , Phulwaree and Mahak , Kholo Apne Baste Jee and Jhumen-Nachen-Gayen(Children
rhyms) etc..
Ladkiyan Chhoona Chahtee Hain Aasman, ceremonially released by Mrs. Shila
Dixit, Chief Minister of Delhi, is his latest collection of poems. Four
students had done M.Phil on this book.
Ashok Lav has been a successful journalist too. He has
edited many journals and magazines till date.
His has been associated with Samkaleen Chouthi Duniya (Literary editor),
Rashtriya Nilayam (Advisor-editor),
Komal Vichar (editor), Mansi (Advisor-editor), Laghu Katha-Sahitya
(chief editor) , New Observer Post, Qutub Mail (Advisor-editor), Yuva Batan (Advisor-editor) and many other magazines and periodicals. He
has been serving as the editor of the Hindi Edition of Mohyal Mitra , a
mouthpiece of the General Mohyal Sabha, for last twenty seven years. This is one of the longest continuously
published magazines of Indiaestablished in 1891. He was awarded with the ‘ Acharya Vijyendra
Snatak Smriti Samman’ and ‘ Yagnavalkya Patrakarita Puraskaar’ recently for his outstanding contribution
towards Hindi journalism. For his
exploits in the field of Hindi Literature, Ashok Lav has received
awards/citations/honors from more than sixty institutions/organizations so far.
Among them are Surya Kant Tripathi Nirala Samman, Creative Foundation Awarad, Mohyal Gaurav
Samman, Kabir Samman, Premchand Smriti Samman, Avantika Sahitya Samman,
Rashtriya Hindi Sevi Samman etc. to name a few. He has been ordained with
titles like Sahitya Shree, Patrakaar Ratna, Sahityalankar , Mohyal Shri etc. Some notable
institutions/organizations who have honored him are Kendriya Sachivalaya
Hindi Parishad, Dilli Sahitya Samaj,
Supathaga, Mitra Sangam, Yuva Chetna Mandal, Sahitya Kala Bharti, Mitra Sansar,
Raslok, Samay Sahitya Sammelan, Agaman Manch, Akhil Bhartiya Sahityakar
Parishad, Shabd Setu, Amar Sahitya Sansthan etc. The accolades he received were
not confined to literature only. His distinguished services as a teacher was
well recognized and he received the prestigious Dr Radhakrishnan Smriti
Rashtriya Sikshak Puraskar. After retirement from active service as a teacher
Ashok Lav has settled down in the Surya Apartments, Dwarka, New Delhi but has
never really retired. He has been actively involved in social activities in
addition to his literary works .He is one of the guiding lights of
organizations like General Mohyal Sabha etc. This simple, adorable writer and
poet has touched and inspired many a lives and I am fortunate enough to be one
of them.
-Dr Makhan
Lal Das
Director (Academics),
Chartered Institute of technology, Abu Road( Rajasthan), E-mail--dasmakhanlal@gmail.com
Contact : Ashok Lav ,FLAT-363,SURYA APTT,
PLOT-14,SECTOR-6,DWARKA,NEW DELHI-110075 (M) 9971010063, E-mail: kumar1641@gmail.com
Monday, August 12, 2013
Wednesday, August 7, 2013
तेनालीराम की कहानी / कौन बड़ा
एक
बार राजा कृष्णदेव राय महल में अपनी रानी के पास विराजमान थे। तेनालीराम
की बात चली, तो बोले-सचमुच हमारे दरबार में उस जैसा चतुर कोई नहीं है।
इसीलिए अभी तक तो कोई उसे हरा नही पाया है।
सुनकर रानी बोली-आप कल तेनालीराम को भोजन के लिए महल में आमंत्रित करें। मैं उसे जरूर हरा दूंगी। राजा ने मुस्कुराकर हामी भर ली। अगले दिन रानी ने अपने हाथों से स्वादिष्ट पकवान बनाए। राजा के साथ बैठा। तेनालीराम उन पकवानों की जी भर प्रशंसा करता हुआ, खाता जा रहा था। खानें के बाद रानी ने उसे बढया पान का बीडा भी खाने को दिया। तेनालीराम मुस्कुराकर बोला-’सचमुच, आज जैसा खाने का आनंद तो मुझे कभी नहीं आया!‘ तभी रानी ने अचानक पूछ लिया-अच्छा, तेनालीराम, एक बात बताओ। राजा ज्यादा बडे है या मैं? अब तो तेनालीराम चकराया। राजा-रानी दोनों ही उत्सुकता से देख रहे थे कि भला तेनालीराम क्या जवाब देता है।
अचानक तेनालीराम को जाने क्या सुझा, उसने दोनों हाथ जोडकर पहले धरती को प्रणाम किया, फिर आसमान को। फिर एकाएक जमीन पर गिर पडा। रानी घबराकर बोली- अरे-अरे, यह क्या तेनालीराम? तेनालीराम उठकर खडा हुआ, बोला- महारानी जी, मेरे लिए तो आप धरती है, राजा आसमान! दोनों में से किसे छोटा, किसे बडा कहूं, समझ में नही आ रहा! वैसे आज महारानी के हाथों का बना भोजन इतना स्वादिष्ट था कि उन्ही को बडा कहना होगा। इसलिए मैं धरती को ही दंडवत प्रणाम कर रहा था। सुनकर राजा और रानी दोनों की हंसी छुट गई। रानी बोली- सचमुच तुम चतुर हो, तेनालीराम। मुझे जिता दिया, पर हारकर भी खुद जीत गए। इस पर महारानी और राजा कृष्णदेव राय के साथ तेनालीराम भी खिल-खिलाकर हंस दिए।
सुनकर रानी बोली-आप कल तेनालीराम को भोजन के लिए महल में आमंत्रित करें। मैं उसे जरूर हरा दूंगी। राजा ने मुस्कुराकर हामी भर ली। अगले दिन रानी ने अपने हाथों से स्वादिष्ट पकवान बनाए। राजा के साथ बैठा। तेनालीराम उन पकवानों की जी भर प्रशंसा करता हुआ, खाता जा रहा था। खानें के बाद रानी ने उसे बढया पान का बीडा भी खाने को दिया। तेनालीराम मुस्कुराकर बोला-’सचमुच, आज जैसा खाने का आनंद तो मुझे कभी नहीं आया!‘ तभी रानी ने अचानक पूछ लिया-अच्छा, तेनालीराम, एक बात बताओ। राजा ज्यादा बडे है या मैं? अब तो तेनालीराम चकराया। राजा-रानी दोनों ही उत्सुकता से देख रहे थे कि भला तेनालीराम क्या जवाब देता है।
अचानक तेनालीराम को जाने क्या सुझा, उसने दोनों हाथ जोडकर पहले धरती को प्रणाम किया, फिर आसमान को। फिर एकाएक जमीन पर गिर पडा। रानी घबराकर बोली- अरे-अरे, यह क्या तेनालीराम? तेनालीराम उठकर खडा हुआ, बोला- महारानी जी, मेरे लिए तो आप धरती है, राजा आसमान! दोनों में से किसे छोटा, किसे बडा कहूं, समझ में नही आ रहा! वैसे आज महारानी के हाथों का बना भोजन इतना स्वादिष्ट था कि उन्ही को बडा कहना होगा। इसलिए मैं धरती को ही दंडवत प्रणाम कर रहा था। सुनकर राजा और रानी दोनों की हंसी छुट गई। रानी बोली- सचमुच तुम चतुर हो, तेनालीराम। मुझे जिता दिया, पर हारकर भी खुद जीत गए। इस पर महारानी और राजा कृष्णदेव राय के साथ तेनालीराम भी खिल-खिलाकर हंस दिए।
Tuesday, July 30, 2013
हनुमान चालीसा व्याख्या सहित
श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि।
बरनऊँ रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन कुमार।
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेस विकार॥
सद्गुरु के चरण कमलों की धूल से अपने मन रूपी दर्पण को स्वच्छ कर, श्रीराम के दोषरहित यश का वर्णन करता हूँ जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चार फल देने वाला है। स्वयं को बुद्धिहीन जानते हुए, मैं पवनपुत्र श्रीहनुमान का स्मरण करता हूँ जो मुझे बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करेंगे और मेरे मन के दुखों का नाश करेंगे॥
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥
राम दूत अतुलित बल धामा।
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा॥२॥
श्री हनुमान की जय हो जो ज्ञान और गुण के सागर हैं, तीनों लोकों में वानरों के ईश्वर के रूप में विद्यमान श्री हनुमान की जय हो॥ आप श्रीराम के दूत, अपरिमित शक्ति के धाम, श्री अंजनि के पुत्र और पवनपुत्र नाम से जाने जाते हैं॥
महावीर विक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥
कंचन बरन बिराज सुबेसा।
कानन कुंडल कुंचित केसा॥४॥
आप महान वीर और बलवान हैं, वज्र के समान अंगों वाले, ख़राब बुद्धि दूर करके शुभ बुद्धि देने वाले हैं, आप स्वर्ण के समान रंग वाले, स्वच्छ और सुन्दर वेश वाले हैं, आपके कान में कुंडल शोभायमान हैं और आपके बाल घुंघराले हैं॥
हाथ वज्र औ ध्वजा बिराजै।
काँधे मूँज जनेऊ साजै॥५॥
शंकर सुवन केसरीनंदन।
तेज प्रताप महा जग बंदन॥६॥
आप हाथ में वज्र (गदा) और ध्वजा धारण करते हैं, आपके कंधे पर मूंज का जनेऊ शोभा देता है, आप श्रीशिव के अंश और श्रीकेसरी के पुत्र हैं, आपके महान तेज और प्रताप की सारा जगत वंदना करता है॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
राम काज करिबे को आतुर॥७॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।
राम लषन सीता मन बसिया॥८॥
आप विद्वान, गुणी और अत्यंत बुद्धिमान हैं, श्रीराम के कार्य करने के लिए सदैव उत्सुक रहते हैं, आप श्रीराम कथा सुनने के प्रेमी हैं और आप श्रीराम, श्रीसीताजी और श्रीलक्ष्मण के ह्रदय में बसते हैं॥
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।
विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥
भीम रूप धरि असुर सँहारे।
रामचंद्र के काज सँवारे॥१०॥
आप सूक्ष्म रूप में श्रीसीताजी के दर्शन करते हैं, भयंकर रूप लेकर लंका का दहन करते हैं, विशाल रूप लेकर राक्षसों का नाश करते हैं और श्रीरामजी के कार्य में सहयोग करते हैं॥
लाय सजीवन लखन जियाये।
श्रीरघुबीर हरषि उर लाये॥११॥
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥१२॥
आपने संजीवनी बूटी लाकर श्रीलक्ष्मण की प्राण रक्षा की, श्रीराम आपको हर्ष से हृदय से लगाते हैं। श्रीराम आपकी बहुत प्रशंसा करते हैं और आपको श्रीभरत के समान अपना प्रिय भाई मानते हैं॥
सहस बदन तुम्हरो जस गावै।
अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।
नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥
आपका यश हजार मुखों से गाने योग्य है, ऐसा कहकर श्रीराम आपको गले से लगाते हैं। सनक आदि ऋषि, ब्रह्मा आदि देव और मुनि, नारद, सरस्वती जी और शेष जी -
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते।
कबि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।
राम मिलाय राजपद दीन्हा॥१६॥
यम, कुबेर आदि दिग्पाल भी आपके यश का वर्णन नहीं कर सकते हैं, फिर कवि और विद्वान कैसे उसका वर्णन कर सकते हैं। आपने सुग्रीव का उपकार करते हुए उनको श्रीराम से मिलवाया जिससे उनको राज्य प्राप्त हुआ॥
तुम्हरो मंत्र विभीषन माना।
लंकेश्वर भए सब जग जाना॥१७॥
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥१८॥
आपकी युक्ति विभीषण माना और उसने लंका का राज्य प्राप्त किया, यह सब संसार जानता है। आप सहस्त्र योजन दूर स्थित सूर्य को मीठा फल समझ कर खा लेते हैं॥
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।
जलधि लाँघि गए अचरज नाहीं॥१९॥
दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥
प्रभु श्रीराम की अंगूठी को मुख में रखकर आपने समुद्र को लाँघ लिया, आपके लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। इस संसार के सारे कठिन कार्य आपकी कृपा से आसान हो जाते हैं॥
राम दुआरे तुम रखवारे।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥
सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रच्छक काहू को डरना॥२२॥
श्रीराम तक पहुँचने के द्वार की आप सुरक्षा करते हैं, आपके आदेश के बिना वहाँ प्रवेश नहीं होता है, आपकी शरण में सब सुख सुलभ हैं, जब आप रक्षक हैं तब किससे डरने की जरुरत है॥
आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हाँक तें काँपै॥२३॥
भूत पिसाच निकट नहिं आवै।
महाबीर जब नाम सुनावै॥२४॥
अपने तेज को आप ही सँभाल सकते हैं, तीनों लोक आपकी ललकार से काँपते हैं। केवल आपका नाम सुनकर ही भूत और पिशाच पास नहीं आते हैं॥
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥
संकट तें हनुमान छुडावैं।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥२६॥
महावीर श्री हनुमान जी का निरंतर नाम जप करने से रोगों का नाश होता है और वे सारी पीड़ा को नष्ट कर देते हैं। जो श्री हनुमान जी का मन, कर्म और वचन से स्मरण करता है, वे उसकी सभी संकटों से रक्षा करते हैं॥
सब पर राम तपस्वी राजा।
तिन के काज सकल तुम साजा॥२७॥
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोइ अमित जीवन फल पावै॥२८॥
सबसे पर, श्रीराम तपस्वी राजा हैं, आप उनके सभी कार्य बना देते हैं। उनसे कोई भी इच्छा रखने वाले, सभी लोग अनंत जीवन का फल प्राप्त करते हैं॥
चारों जुग परताप तुम्हारा।
है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥
साधु संत के तुम रखवारे।
असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥
आपका प्रताप चारों युगों में विद्यमान रहता है, आपका प्रकाश सारे जगत में प्रसिद्ध है। आप साधु- संतों की रक्षा करने वाले, असुरों का विनाश करने वाले और श्रीराम के प्रिय हैं॥
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता॥३१॥
राम रसायन तुम्हरे पासा।
सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥
आप आठ सिद्धि और नौ निधियों के देने वाले हैं, आपको ऐसा वरदान माता सीताजी ने दिया है। आपके पास श्रीराम नाम का रसायन है, आप सदा श्रीराम के सेवक बने रहें॥
तुम्हरे भजन राम को पावै।
जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥
अंत काल रघुबर पुर जाई।
जहाँ जन्म हरि – भक्त कहाई॥३४॥
आपके स्मरण से जन्म- जन्मान्तर के दुःख भूल कर भक्त श्रीराम को प्राप्त करता है और अंतिम समय में श्रीराम धाम (वैकुण्ठ) में जाता है और वहाँ जन्म लेकर हरि का भक्त कहलाता है॥
और देवता चित न धरई।
हनुमत से हि सर्व सुख करई॥३५॥
संकट कटै मिटै सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥
दूसरे देवताओं को मन में न रखते हुए, श्री हनुमान से ही सभी सुखों की प्राप्ति हो जाती है। जो महावीर श्रीहनुमान जी का नाम स्मरण करता है, उसके संकटों का नाश हो जाता है और सारी पीड़ा ख़त्म हो जाती है॥
जै जै जै हनुमान गोसाई।
कृपा करहु गुरुदेव की नाई॥३७॥
जो सत बार पाठ कर कोई।
छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥
भक्तों की रक्षा करने वाले श्री हनुमान की जय हो, जय हो, जय हो, आप मुझ पर गुरु की तरह कृपा करें। जो कोई इसका सौ बार पाठ करता है वह जन्म-मृत्यु के बंधन से छूटकर महासुख को प्राप्त करता है॥
जो यह पढ़ै हनुमान चलीसा।
होय सिद्धि साखी गौरीसा॥३९॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा।
कीजै नाथ ह्रदय महँ डेरा॥४०॥
जो इस श्री हनुमान चालीसा को पढ़ता है उसको सिद्धि प्राप्त होती है, इसके साक्षी भगवान शंकर है । श्री तुलसीदास जी कहते हैं, मैं सदा श्रीराम का सेवक हूँ, हे स्वामी! आप मेरे हृदय में निवास कीजिये॥
पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप।
राम लषन सीता सहित ह्रदय बसहु सुर भूप॥
पवनपुत्र, संकटमोचन, मंगलमूर्ति श्री हनुमान आप देवताओं के ईश्वर श्रीराम, श्रीसीता जी और श्रीलक्ष्मण के साथ मेरे हृदय में निवास कीजिये॥
बरनऊँ रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन कुमार।
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेस विकार॥
सद्गुरु के चरण कमलों की धूल से अपने मन रूपी दर्पण को स्वच्छ कर, श्रीराम के दोषरहित यश का वर्णन करता हूँ जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चार फल देने वाला है। स्वयं को बुद्धिहीन जानते हुए, मैं पवनपुत्र श्रीहनुमान का स्मरण करता हूँ जो मुझे बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करेंगे और मेरे मन के दुखों का नाश करेंगे॥
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥
राम दूत अतुलित बल धामा।
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा॥२॥
श्री हनुमान की जय हो जो ज्ञान और गुण के सागर हैं, तीनों लोकों में वानरों के ईश्वर के रूप में विद्यमान श्री हनुमान की जय हो॥ आप श्रीराम के दूत, अपरिमित शक्ति के धाम, श्री अंजनि के पुत्र और पवनपुत्र नाम से जाने जाते हैं॥
महावीर विक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥
कंचन बरन बिराज सुबेसा।
कानन कुंडल कुंचित केसा॥४॥
आप महान वीर और बलवान हैं, वज्र के समान अंगों वाले, ख़राब बुद्धि दूर करके शुभ बुद्धि देने वाले हैं, आप स्वर्ण के समान रंग वाले, स्वच्छ और सुन्दर वेश वाले हैं, आपके कान में कुंडल शोभायमान हैं और आपके बाल घुंघराले हैं॥
हाथ वज्र औ ध्वजा बिराजै।
काँधे मूँज जनेऊ साजै॥५॥
शंकर सुवन केसरीनंदन।
तेज प्रताप महा जग बंदन॥६॥
आप हाथ में वज्र (गदा) और ध्वजा धारण करते हैं, आपके कंधे पर मूंज का जनेऊ शोभा देता है, आप श्रीशिव के अंश और श्रीकेसरी के पुत्र हैं, आपके महान तेज और प्रताप की सारा जगत वंदना करता है॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
राम काज करिबे को आतुर॥७॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।
राम लषन सीता मन बसिया॥८॥
आप विद्वान, गुणी और अत्यंत बुद्धिमान हैं, श्रीराम के कार्य करने के लिए सदैव उत्सुक रहते हैं, आप श्रीराम कथा सुनने के प्रेमी हैं और आप श्रीराम, श्रीसीताजी और श्रीलक्ष्मण के ह्रदय में बसते हैं॥
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।
विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥
भीम रूप धरि असुर सँहारे।
रामचंद्र के काज सँवारे॥१०॥
आप सूक्ष्म रूप में श्रीसीताजी के दर्शन करते हैं, भयंकर रूप लेकर लंका का दहन करते हैं, विशाल रूप लेकर राक्षसों का नाश करते हैं और श्रीरामजी के कार्य में सहयोग करते हैं॥
लाय सजीवन लखन जियाये।
श्रीरघुबीर हरषि उर लाये॥११॥
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥१२॥
आपने संजीवनी बूटी लाकर श्रीलक्ष्मण की प्राण रक्षा की, श्रीराम आपको हर्ष से हृदय से लगाते हैं। श्रीराम आपकी बहुत प्रशंसा करते हैं और आपको श्रीभरत के समान अपना प्रिय भाई मानते हैं॥
सहस बदन तुम्हरो जस गावै।
अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।
नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥
आपका यश हजार मुखों से गाने योग्य है, ऐसा कहकर श्रीराम आपको गले से लगाते हैं। सनक आदि ऋषि, ब्रह्मा आदि देव और मुनि, नारद, सरस्वती जी और शेष जी -
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते।
कबि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।
राम मिलाय राजपद दीन्हा॥१६॥
यम, कुबेर आदि दिग्पाल भी आपके यश का वर्णन नहीं कर सकते हैं, फिर कवि और विद्वान कैसे उसका वर्णन कर सकते हैं। आपने सुग्रीव का उपकार करते हुए उनको श्रीराम से मिलवाया जिससे उनको राज्य प्राप्त हुआ॥
तुम्हरो मंत्र विभीषन माना।
लंकेश्वर भए सब जग जाना॥१७॥
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥१८॥
आपकी युक्ति विभीषण माना और उसने लंका का राज्य प्राप्त किया, यह सब संसार जानता है। आप सहस्त्र योजन दूर स्थित सूर्य को मीठा फल समझ कर खा लेते हैं॥
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।
जलधि लाँघि गए अचरज नाहीं॥१९॥
दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥
प्रभु श्रीराम की अंगूठी को मुख में रखकर आपने समुद्र को लाँघ लिया, आपके लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। इस संसार के सारे कठिन कार्य आपकी कृपा से आसान हो जाते हैं॥
राम दुआरे तुम रखवारे।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥
सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रच्छक काहू को डरना॥२२॥
श्रीराम तक पहुँचने के द्वार की आप सुरक्षा करते हैं, आपके आदेश के बिना वहाँ प्रवेश नहीं होता है, आपकी शरण में सब सुख सुलभ हैं, जब आप रक्षक हैं तब किससे डरने की जरुरत है॥
आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हाँक तें काँपै॥२३॥
भूत पिसाच निकट नहिं आवै।
महाबीर जब नाम सुनावै॥२४॥
अपने तेज को आप ही सँभाल सकते हैं, तीनों लोक आपकी ललकार से काँपते हैं। केवल आपका नाम सुनकर ही भूत और पिशाच पास नहीं आते हैं॥
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥
संकट तें हनुमान छुडावैं।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥२६॥
महावीर श्री हनुमान जी का निरंतर नाम जप करने से रोगों का नाश होता है और वे सारी पीड़ा को नष्ट कर देते हैं। जो श्री हनुमान जी का मन, कर्म और वचन से स्मरण करता है, वे उसकी सभी संकटों से रक्षा करते हैं॥
सब पर राम तपस्वी राजा।
तिन के काज सकल तुम साजा॥२७॥
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोइ अमित जीवन फल पावै॥२८॥
सबसे पर, श्रीराम तपस्वी राजा हैं, आप उनके सभी कार्य बना देते हैं। उनसे कोई भी इच्छा रखने वाले, सभी लोग अनंत जीवन का फल प्राप्त करते हैं॥
चारों जुग परताप तुम्हारा।
है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥
साधु संत के तुम रखवारे।
असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥
आपका प्रताप चारों युगों में विद्यमान रहता है, आपका प्रकाश सारे जगत में प्रसिद्ध है। आप साधु- संतों की रक्षा करने वाले, असुरों का विनाश करने वाले और श्रीराम के प्रिय हैं॥
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता॥३१॥
राम रसायन तुम्हरे पासा।
सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥
आप आठ सिद्धि और नौ निधियों के देने वाले हैं, आपको ऐसा वरदान माता सीताजी ने दिया है। आपके पास श्रीराम नाम का रसायन है, आप सदा श्रीराम के सेवक बने रहें॥
तुम्हरे भजन राम को पावै।
जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥
अंत काल रघुबर पुर जाई।
जहाँ जन्म हरि – भक्त कहाई॥३४॥
आपके स्मरण से जन्म- जन्मान्तर के दुःख भूल कर भक्त श्रीराम को प्राप्त करता है और अंतिम समय में श्रीराम धाम (वैकुण्ठ) में जाता है और वहाँ जन्म लेकर हरि का भक्त कहलाता है॥
और देवता चित न धरई।
हनुमत से हि सर्व सुख करई॥३५॥
संकट कटै मिटै सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥
दूसरे देवताओं को मन में न रखते हुए, श्री हनुमान से ही सभी सुखों की प्राप्ति हो जाती है। जो महावीर श्रीहनुमान जी का नाम स्मरण करता है, उसके संकटों का नाश हो जाता है और सारी पीड़ा ख़त्म हो जाती है॥
जै जै जै हनुमान गोसाई।
कृपा करहु गुरुदेव की नाई॥३७॥
जो सत बार पाठ कर कोई।
छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥
भक्तों की रक्षा करने वाले श्री हनुमान की जय हो, जय हो, जय हो, आप मुझ पर गुरु की तरह कृपा करें। जो कोई इसका सौ बार पाठ करता है वह जन्म-मृत्यु के बंधन से छूटकर महासुख को प्राप्त करता है॥
जो यह पढ़ै हनुमान चलीसा।
होय सिद्धि साखी गौरीसा॥३९॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा।
कीजै नाथ ह्रदय महँ डेरा॥४०॥
जो इस श्री हनुमान चालीसा को पढ़ता है उसको सिद्धि प्राप्त होती है, इसके साक्षी भगवान शंकर है । श्री तुलसीदास जी कहते हैं, मैं सदा श्रीराम का सेवक हूँ, हे स्वामी! आप मेरे हृदय में निवास कीजिये॥
पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप।
राम लषन सीता सहित ह्रदय बसहु सुर भूप॥
पवनपुत्र, संकटमोचन, मंगलमूर्ति श्री हनुमान आप देवताओं के ईश्वर श्रीराम, श्रीसीता जी और श्रीलक्ष्मण के साथ मेरे हृदय में निवास कीजिये॥
जिसके साक्षी भगवान शंकर है
Friday, July 5, 2013
H1B Visa :Good News For Indians
अमेरिकी सीनेट के फैसले से भारतीय प्रसन्न
वाशिंगटन, 2 जुलाई 2013--अमेरिकी सीनेट में व्यापक आव्रजन विधेयक पारित होने से लेकर सर्वोच्च
न्यायालय से आए कई तरह के फैसले के चलते यह एक यादगार सप्ताह बन गया है, और
खास बात यह कि ये फैसले व्यापक तौर पर भारतीयों पर असर डालने वाले हैं।
अमेरिकी सीनेट ने आव्रजन विधेयक को 32 के मुकाबले 68 मतों से पारित कर दिया था। इस विधेयक का भारतीय और अमेरिकी आईटी कंपनियों पर मिलाजुला असर होने की संभावना है। रिपब्लिकन पार्टी के 14 सीनेटरों ने इस विधेयक के पक्ष में डेमोक्रेटिक पार्टी के 54 सीनेटरों का साथ दिया।
भारतीय आईटीकर्मी अमेरिकी सरकार के इस फैसले से काफी प्रसन्न हैं . एच1बी वीजा की सीमा 85,000 से बढ़ाकर 195,000 कर दी गई है। इससे भारतीय पेशेवरों की अमेरिका में रोजगार पाने की संभाना बहुत अधिक बढ़ जाएगी। भारत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के छात्रों को अब ग्रीन कार्ड मिलने की उम्मीद और बढ़ गई है। आलोचकों को अवश्य इस बात की शिकायत हो सकती है कि इससे भारत से प्रतिभा पलायन की गति और अधिक बढ़ेगी।
इसके बावजूद दक्षिण एशियाई संगठनों का मानना है कि यह काफी त्रुटिपूर्ण विधेयक है। इसमें परिवार आधारित आव्रजन को रोकने की कोशिश की गई है। इसमें सहोदरों और शादीशुदा वयस्क बच्चों के आव्रजन और नागरिकता पर बेवजह बाधाएं खड़ी करने की कोशिश की गई है। अमेरिका में 1.1 करोड़ प्रवासी हैं, जिसमें 260,000 भारतीय हैं। इनमें भारतीय आईटी पेशेवरों की बहुलता है।
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है और वे अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं। अमेरिकी उद्योग जगत, भारतीय तकनीकी कर्मियों का प्रभाव समूह और अन्य दक्षिण एशियाई संगठन विधेयक के राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष आने से पहले उनमें अपने मनपसंद बदलाव के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
दूसरी ओर अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्लिंटन युग के डिफेंस ऑफ मैरिज एक्ट के एक प्रमुख खंड को असंवैधानिक ठहरा दिए जाने के कारण भी खुश हैं, क्योंकि यह केवल महिला और पुरुषों के बीच के विवाह को ही मान्यता देता था।
अमेरिकी सीनेट ने आव्रजन विधेयक को 32 के मुकाबले 68 मतों से पारित कर दिया था। इस विधेयक का भारतीय और अमेरिकी आईटी कंपनियों पर मिलाजुला असर होने की संभावना है। रिपब्लिकन पार्टी के 14 सीनेटरों ने इस विधेयक के पक्ष में डेमोक्रेटिक पार्टी के 54 सीनेटरों का साथ दिया।
भारतीय आईटीकर्मी अमेरिकी सरकार के इस फैसले से काफी प्रसन्न हैं . एच1बी वीजा की सीमा 85,000 से बढ़ाकर 195,000 कर दी गई है। इससे भारतीय पेशेवरों की अमेरिका में रोजगार पाने की संभाना बहुत अधिक बढ़ जाएगी। भारत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के छात्रों को अब ग्रीन कार्ड मिलने की उम्मीद और बढ़ गई है। आलोचकों को अवश्य इस बात की शिकायत हो सकती है कि इससे भारत से प्रतिभा पलायन की गति और अधिक बढ़ेगी।
इसके बावजूद दक्षिण एशियाई संगठनों का मानना है कि यह काफी त्रुटिपूर्ण विधेयक है। इसमें परिवार आधारित आव्रजन को रोकने की कोशिश की गई है। इसमें सहोदरों और शादीशुदा वयस्क बच्चों के आव्रजन और नागरिकता पर बेवजह बाधाएं खड़ी करने की कोशिश की गई है। अमेरिका में 1.1 करोड़ प्रवासी हैं, जिसमें 260,000 भारतीय हैं। इनमें भारतीय आईटी पेशेवरों की बहुलता है।
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है और वे अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं। अमेरिकी उद्योग जगत, भारतीय तकनीकी कर्मियों का प्रभाव समूह और अन्य दक्षिण एशियाई संगठन विधेयक के राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष आने से पहले उनमें अपने मनपसंद बदलाव के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
दूसरी ओर अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्लिंटन युग के डिफेंस ऑफ मैरिज एक्ट के एक प्रमुख खंड को असंवैधानिक ठहरा दिए जाने के कारण भी खुश हैं, क्योंकि यह केवल महिला और पुरुषों के बीच के विवाह को ही मान्यता देता था।