- Kim Chibber Ashok ji,Thank you so much for the above post. I have been talking to people over here also about the Ashram.That,s great....keep up the good work. We are proud of you and your team G.M.S.Yesterday at 1:29pm · · 3 people
- Ashok Lav Thanks Kim Chibber jee,Anushree Datta,Narinder Kumar Vaid,Bunty Bali jee,Boney Bali jee and Amit Chhibber.Yogesh Mehta--meeting tomorrow.Yesterday at 4:14pm · · 3 people
- Bunty Bali "१९४७ के विभाजन के बाद सब से अधिक त्रासदी जिस कोम ने झेली वो रावी के पश्चमी किनारे तक सीमित मोह्यल थे " Mr Ravish kumar (NDTV),
GMS के कार्य अत्यंत उत्क्रष्ट है ,एक समय पर हमारे लोग २ रुपये का चन्दा भी नहीं दे पाते थे ||मोह्यल आश्रम (वृन्दावन ) के लिए अपना सहयोग करें ||
lets start this with at least 1100/ = Only ||
" साथी हाथ बढाना एक अकेला थक जायेगा मिल कर बोझ उठाना "जय मोह्यल ||23 hours ago · · 2 people - Ashok Lavविभाजन के पश्चात् हम अपना सब कुछ छोड़कर आए थे. आज मोहयाल किसी भी रूप में किसी से पीछे नहीं हैं. हमें गर्व होना चाहिए कि आज जी एम एस के रूप में हमारी एक संस्था है जिसने मोहयालों के सहयोग से इतना विशाल रूप लिया है. मोहयाल आश्रम हरिद्वार के पश्चात् वृन्दावन और गोवर्धन आश्रमों पर कार्य तेज़ी से चल रहा है. बंटी बाली जी का सुझाव बहुत अच्छा है. हमें अपनी सामर्थ्य के अनुसार 'पांच सौ एक - ग्यारह सौ-अधिक' जितना हो सके इस पुण्य कार्य में योगदान करना चाहिए.हमें लगना चाहिए यह भवन-आश्रम हमारे अपने हैं. किम छिब्बर जी विदेश में बैठकर भी हमेशा चिंतित रहती हैं कि अपनी बिरादरी के लिए कुछ और योगदान किया जाए. उन्होंने किया भी है .हम सब एक-दूसरे के साथ मोहयाल होने के नाते जुड़े हुए है. यह प्रेम और सद्भाव बना रहना चाहिए.11 hours ago · · 2 people
- Raizada Ramesh Kumar Bali Dear Sir I am feeling so frustrated by not keeping my words given to yogesh Mehta Ji. Can you please advice me if i can send my contribution through western union if yes give me any name with his contact number. I hope you will help me in removing the burden on my head. Jai Mohyals.8 hours ago · · 2 people
- Alok Mohan Sir My Family has already donated for construction of a Room in Mohyal Ashram Vrindavan However If God desires & if our finances improve we shall be more then willing to do the needful8 hours ago · · 3 people
- Boney Bali Bunty Bali भैया, Kim Chibber जी , Ashok Lav जी ..इस नेक काम को अभी से ही शुरू करता हूँ ११०० की राशि इस पवित्र कार्य के लिए मैं जी ऍम एस को चेक द्वारा भिजवा दूंगा || यहाँ मैं एक सुझाव देना चाहूंगा की आज का युग इलेक्ट्रोनिक युग है ||
इस लिए कैश ट्रान्सफर बैंक से बैंक, वेस्टर्न युनिएनं, आदि पर भी गौर किया जाये, जिस से जो हमारे भाई बंधू परदेस में हैं वो भी अपना योगदान आसानी से दे सकें || सधन्यवाद .... रिपु दमन बाली||
Pages
▼
No comments:
Post a Comment