Pages

Monday, April 5, 2010

पेंटिंग - कम्पीटीशन :मेहता ओ पी मोहन की प्रेरणा

पेंटिंग करते बच्चे
श्री अशोक लव और श्री रमेश दत्ता बच्चों के बीच
मोहयाल सभा फरीदाबाद की ओर से पांच से पंद्रह वर्ष के बच्चों ओर किशोरों के लिए पेंटिंग - कम्पीटीशन का आयोजन चार अप्रैल को मोहयाल भवन में किया गया। जनरल मोहयाल सभा के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट मेहता पी मोहन ने इस प्रतियोगता के आयोजन की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रत्येक प्रतियोगी और तीन विजेताओं के लिए पुरस्कार ' सपोंसर' ( प्रायोजित ) किए तथा उपस्थित लगभग एक सौ पचास मोहयालों के लिए भोजन के लिए धनराशि प्रदान की।
' मोहयाल मित्र ' के हिन्दी संपादक श्री अशोक लव इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने प्रतयोगिता की रूपरेखा समझाई और मोहयाल प्रतिभागियों को कला के क्षेत्र में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया।श्री पी मोहन , श्री अशोक लव, श्री प्रमोद दत्ता और श्री विनय बक्शी निर्णायक थे।
प्रथम-यश मेहता ( पंद्रह वर्ष) , द्वितीय - वंशिका मेहता ( आठ वर्ष ) , तृतीय -तुषार बाली ( नौ वर्ष ).
मोहयाल सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री रमेश दत्ता की देख-रेख में आयोजनहुआ। सभा के पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment