Pages

Thursday, March 4, 2010

प्रोस्टेट कैंसर के सफल इलाज का एक अनोखा तरीका


काफी तादाद में लोग आश्रम में जमा हो गए थे।

वॉशिंगटन।। साइंटिस्ट्स ने प्रोस्टेट कैंसर के सफल इलाज का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। इसके लिए प्रमुख फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजन का इस्तेम

ाल किया।
अमूमन प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में मरीज के शरीर से टेस्टोस्टेरॉन को निकाल लिया जाता था। टेस्टोस्टेरॉन पुरुष हार्मोन है। इससे अधिकतर कैंसर ग्रस्त सेल तो खत्म हो जाते थे, लेकिन इससे बच निकलने वाले सेल फिर से इस रोग को जन्म दे देते थे। ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसी दवा डिवेलप की है जो खास तौर पर प्रोस्टेट ग्लैंड में मौजूद बीटा एस्ट्रोजन रिसेप्टर को एक्टिवेट कर देती है। इससे न केवल प्रोस्टेट कैंसर की बढ़त रुक जाती है बल्कि इसके तहत कैंसरग्रस्त सभी कोशिकाओं का सफाया हो जाता है।

फिलहाल वैज्ञानिकों ने जानवरों पर इसके असर को कामयाब होते देखे लैब में इंसानी सेल और प्रोस्टेट कैंसर के टिश्यू पर इस दवा का प्रयोग किया है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस हैरतअंगेज इलाज से प्रोस्टेट कैंसर के रोगियों के इलाज की नई उम्मीद जगेगी।

No comments:

Post a Comment