Pages

Monday, January 25, 2010

अज्ञान का दूसरा नाम भय

अज्ञान का ही दूसरा नाम भय है !
ह्रदय में ज्ञान का उदय होते ही जीव अभय हो जाता है !
भय तब तक जीव को लगता है,
जब तक जीव में श्रद्धा, विश्वास, या आस्था परिपक्व नही होती है !
भय में जीव प्रभु से विमुख होता है !
जितना अधिक भय है, उतना ही जीव अविद्या में है !
प्रभु की प्रेम रूपी ज्योति आते ही, भय रूपी अन्धकार भाग जाता है !

No comments:

Post a Comment