Pages

Sunday, January 3, 2010

मोहयाल सभा पानीपत जनवरी माह की बैठक

मोहयाल सभा पानीपत की मासिक बैठक प्रधान श्री कैलाश वैद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस मौके पर लखनऊ से पधारे इतिहासकार तथा अन्य विषयों के जानकार श्री पवन बक्शी जी को सम्मानित किया गया.
पवन बक्शी जी पिछले कई वर्षो से राजा-महाराजाओं के वंश तथा इतिहास पर विस्तृत शोध के बाद किताबें लिख रहे हैं। निकट भविष्य में उनका इरादा मोहयालों पर भी किताब लिखने का हैं । उनका मानना है कि अभी तक इस क्षेत्र में ज्यादा कार्य नहीं हो पाया है . इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने डॉ० अशोक लव जी को एक श्रेष्ठ कवि और शिक्षाविद के साथ-साथ नेक इन्सान भी बताया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर मेरी डा. लव से अनेक विषयों पर मेरी चर्चा होती रहती है .
पानीपत सभा ने एक प्रस्ताव पारित करके अशोक लव जी की माता जी श्रीमती कृष्णा लव जी के निधन पर शोक प्रकट किया तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया.
इस अवसर पर सर्व श्री ऋत मोहन, भूपिंदर दत्ता , बृजमोहन छिब्बर , जीतेन्द्र मेहता, गड्डू बाली, नरिंदर छिब्बर के इलावा बड़ी संख्या में मोहयाल भाई बहन उपस्थित थे।
नरिंदर छिब्बर
पानीपत

No comments:

Post a Comment