Pages

Monday, November 23, 2009

अमृत-वाणी निःशुल्क मंगाकर ज्ञान प्राप्त करें

[अमृत-वाणी पुस्तिका का प्रकाशन ' डीवा लाइफ सोसाइटी' ( शिवनंदानगर -249192, टिहरी-गढ़वाल ,उत्तराखंड ) से हुआ है। श्री स्वामी सीतारामानंद जी ने इसका प्रकाशन/संपादन किया हैउनके पुत्र मेहता विनय कुमार छिब्बर का निधन 7 दिसंबर 2000 को हुआ थापुत्र की नौवीं पुण्य - स्मृति के अवसर पर इसका प्रकाशन किया गया हैयह महत्वपूर्ण पुस्तिका निःशुल्क उपर्युक्त पते पर पत्र लिखकर मंगाई जा सकती है ]
इसमें भक्तजन के लिए ज्ञान की रचनाएँ हैं-
*गोस्वामी तुलसीदास के पद, चौपइयां
*श्री स्वामी शिवानन्द के साठ अमूल्य रत्न ( कथन )
*स्वामी शिवानन्द के दस आदेश
*स्वामी शिवानन्द के बारह प्रमुख सिद्धांत
*रामायण की महिमा ( स्वामी शिवानन्द )
*रामायण में नैतिकता (स्वामी चिदानंद)
*रामायण का सार ( स्वामी कृष्णानंद )
~~~~श्री स्वामी सीतारामानंद जी

No comments:

Post a Comment