Pages

Friday, October 30, 2009

नवम्बर के पर्व-त्योहार


1 नवम्बर: वैकुण्ठ चतुर्दशी व्रत, श्रीकाशीविश्वनाथ-प्रतिष्ठा दिवस, सिद्धवट-यात्रा एवं हरि-हर मिलन (उज्जैन),चौमासी चौदस, पाक्षिक प्रतिक्रमण (जैन)।

2 नवम्बर: स्नान-दान-व्रत की कार्तिक पूर्णिमा, गंगा-स्नान, देव-दीपावली (काशी), निम्बार्क जन्मोत्सव 5105 वाँ, गुरु नानक जयंती- नानकशाही सम्वत् 541 शुरू, रासपूर्णिमा (गौडीय वैष्णव), स्वामी कार्तिकेय दर्शन-पूजन, पुष्कर-स्नान (राजस्थान), शिप्रा-स्नान एवं श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), केदार व्रत (उडीसा), श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा, सोनपुर मेला समाप्त (बिहार), भीष्मपंचक समाप्त, सामा-विसर्जन (मिथिलांचल), कार्तिक-स्नान पूर्ण, तुलसी-विवाहोत्सव पूर्ण, सिद्धाचल-यात्रा, श्रीपा‌र्श्वनाथ-रथयात्रा (जैन)

3 नवम्बर: गोप (मार्गशीर्ष) मास प्रारम्भ, कात्यायनी देवी की मासपर्यन्त पूजा

4 नवम्बर: रोहिणी व्रत (दिग। जैन)

5 नवम्बर: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत

7 नवम्बर: वीड पंचमी-श्रीमनसादेवी शयन एवं श्रीविषहरा पूजा (मिथिलांचल), अन्नपूर्णा माता का 16 दिवसीय व्रत प्रारम्भ (काशी), रथोत्सव पंचमी (जैन) 8 नवम्बर: वैधृति महापात देर रात 3.55 से

9 नवम्बर: कालभैरवाष्टमी (कालाष्टमी), भैरव जयंती व्रतोत्सव, श्रीकालभैरव दर्शन-पूजन (काशी, उज्जयिनी), अष्टका श्राद्ध, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), वैधृति महापात प्रात: 8.55 तक

10 नवम्बर: प्रथमाष्टमी (उडीसा), अनला नवमी (उडीसा), अन्वष्टका नवमी

11 नवम्बर: श्रीमहावीर स्वामी दीक्षा कल्याणक (जैन)

12 नवम्बर: उत्पन्ना एकादशी व्रत (स्मार्त), वैष्णवों का दूसरे दिन व्रत

14 नवम्बर: शनि-प्रदोष व्रत, नेहरू जयंती, संत ज्ञानेश्वर समाधि उत्सव

15 नवम्बर: मासिक शिवरात्रि व्रत, बिरसा मुण्डा जयंती (झारखण्ड), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)

16 नवम्बर: स्नान-दान-श्राद्ध की सोमवती अमावस्या, सूर्य की वृश्चिक-संक्रान्ति दिन में 11.11 बजे, पुण्यकाल सूर्योदय से पूर्वाह्न 11.11 तक, संकल्प में 'हेमन्त ऋतु' का प्रयोजन प्रारम्भ, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन)

17 नवम्बर: मार्तण्डभैरव षट्रात्र प्रारम्भ (महाराष्ट्र), रुद्रवत (पीडिया), लाला लाजपतराय बलिदान दिवस

18 नवम्बर: नवीन चन्द्र-दर्शन

19 नवम्बर: हज सफर शुरू (मुस.), महारानी लक्ष्मीबाई जयंती, इंदिरा गाँधी जन्मदिवस, एकता दिवस, स्वामी अखण्डानंद का निर्वाणोत्सव

20 नवम्बर: वरदविनायक चतुर्थी व्रत

21 नवम्बर: श्री सीता-राम विवाहोत्सव (मिथिलांचल, अयोध्या), विहार पंचमी- श्रीबाँकेबिहारी का प्राकट्योत्सव (वृंदावन), नागपंचमी (दक्षिण भारत), श्रीपंचमी व्रत, व्यतिपात महापात रात्रि 12.49 से

22 नवम्बर: स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, सुब्रह्मण्यम षष्ठी (गुहषष्ठी-दक्षिण भारत), श्रीअन्नपूर्णा माता का धान से श्रृंगार (काशी), सूर्य सायन धनु राशि में प्रात: 9.53 बजे, खण्डेराव-सवारी, व्यतिपात महापात प्रात: 7.37 तक

23 नवम्बर: चम्पाषष्ठी, मार्तण्ड भैरवोत्थापन, सत्यसाईबाबा जन्मदिवस, मूलकरूपिणी षष्ठी (बंगाल), अन्नपूर्णा-व्रत प्रारम्भ (गुजरात)

24 नवम्बर: मित्र सप्तमी, भक्त नरसिंह मेहता जयंती, त्रिदिवसीय कात्यायनी महापूजा प्रारम्भ, गुरु तेगबहादुर शहीदी 25 नवम्बर: श्रीदुर्गाष्टमी, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य)

26 नवम्बर: नन्दिनी नवमी, जैन दिवाकर चौथ की पुण्यतिथि (स्था. जैन), Thanks giving day (Christian)

27 नवम्बर: दशादित्य व्रत, हज (मुस.)

28 नवम्बर: मोक्षदा एकादशी व्रत, वैकुण्ठ एकादशी (दक्षिण भारत), मौनी ग्यारस (जैन), श्रीमद्भगवद्गीता जयंती, ईद-उल-जुहा (बकरीद)

29 नवम्बर: अखण्ड द्वादशी, व्यंजन द्वादशी, धन द्वादशी (उडीसा), प्रदोष व्रत, श्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, First Sunday in advent (Christian)

30 नवम्बर: भरणी दीपम् (दक्षिण भारत), अनंग त्रयोदशी व्रत।

No comments:

Post a Comment