Pages

Wednesday, September 16, 2009

हारवर्ड में महाभारत की पढ़ाई

[insert caption here]
A scene from Mahabharat TV Serial
संस्कृत में भर्तहरि की पंक्तियों को न्यू यार्क के नाइट क्लब में गाने वाले फिन्नियन हार्वर्ड विश्विद्यालय से संस्कृत में पीएचडी कर रहे हैं और कुछ संस्कृत प्रेमी और विद्वानों के साथ हर रोज़ महाभारत पढ़ते हैं. हार्वर्ड की वाइडनर लाइब्रेरी के इस संस्कृत कमरे में किताबें भरी हुईं हैं और इसमें बनारस से संस्कृत की शिक्षा ले कर हार्वर्ड आये टॉम बर्क का बड़ा योगदान है.

सूज़न, पाणिनि के व्याकरण के साथ साथ वैदिक संस्कृत भी पढ़ चुकी हैं और महाभारत की सारी पान्डुलिपियों को ऑनलाइन उपलब्ध करना चाहती हैं .सभी साथी साथ मिल कर अनुवाद करते करते कई बार एक दूसरे से सहमत तो होते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की युधिष्ठिर की स्वर्ग जाने वाली यात्रा पर देर तक चर्चा होती रह जाती है ..

No comments:

Post a Comment