|
old north church boston
|
अमेरिका की लगभग ढाई सौ साल के इतिहास की खुली किताब है लाल ईटों से बनी फ्रीडम ट्रेल यानि रास्ता। बोस्टन में दो मील लम्बी फ्रीडम ट्रेल सोलह ऐतिहासिक स्मारकों को जोड़ती है। अमेरिका के सबसे ऐतिहासिक पार्क बोस्टन कॉमन से शुरू होती है फ्रीडम ट्रेल और इस रास्ते का आखिरी पड़ाव है दो सौ इक्कीस फीट लंबा बंकर हिल मोनुमेंट जहाँ अमेरिकी क्रांति की पहली लडाई जून १७, १७७५ में हुई थी. और इस बीच रास्ते में अमेरिका का सबसे पुराना चर्च, सबसे पुराना कब्रिस्तान, अमेरिका का पहला सार्वजनिक विद्यालय, और वह कब्रिस्तान जहाँ अमेरिका के संस्थापकों की कब्रे हैं, और भी कई ऐतिहासिक स्मारक मिलेंगे.
No comments:
Post a Comment