अमेरिका के एरिजोना राज्य के सांसद जेफ़ फ्लेक ने अमेरिकी संसद में बिल पेश किया है। इस बिल में कहा गया है कि जो विदेशी विद्यार्थी अमेरिका में साइंस , टेक्नोलॉजी , इंजीनियरिंग या मैथ्स में पी एच डी करें उन्हें ' एच १ बी '
विज़ा लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । उन्हें ग्रीन कार्ड मिल जाएगा । वे स्थायी रूप से अमेरिका में रह सकेंगे । उन्हें ' वर्क विज़ा ' की ज़रूरत नहीं रहेगी ।
No comments:
Post a Comment