Pages

Monday, March 23, 2009

इब्राहिम लिंकन और कैनेडी में चमत्कारिक समानताएँ / मंजु दत्ता

चमत्कार नहीं है तो क्या है ?

अब्राहम लिंकन अमेरिकी कांग्रेस में सन् १८४६ में चुने गएजॉन ऍफ़ केनेडी १९४६ में चुने गए

ब्राहिम लिंकन १८६० में राष्ट्रपति बनेकेनेडी १९६० में राष्ट्रपति बने
दोनों मानवाधिकार से जुड़े हुए थेदोनों की पत्नियों ने वाईट हॉउस में रहते हुए अपने बच्चेगवाएं
दोनों को शुक्रवार को सिर में गोलियाँ लगींलिंकन के सेक्रेट्री का नाम केनेडी था और केनेडी के सेक्रटरी का नाम लिंकन था
दोनों के हत्यारे दक्षिण के निवासी थेदोनों के उत्तराधिकारी दक्षिण के थेदोनों के नाम जॉन्सन थे
लिंकन के उतराधिकारी एंडरु जॉन्सन का जन्म १८०८ में हुआ थाकेनेडी के उतराधिकारी लंदन जॉन्सन का जन्म १९०८ में हुआ था
लिंकन का हत्यारा जॉन विल्केस बूथ १८३९ में पैदा हुआ था। केनेडी का हत्यारा ली हार्वे ओसवाल्ड १९३९ में पैदा हुआ था ।
दोनों के तीन-तीन नाम थे । दोनों के नामों में १५-१५ अक्षर थे ।
लिंकन की हत्या ' फोर्ड ' नामक थियेटर में हुई । केनेडी की हत्या जिस कर में उसका नाम लिंकन था जिसे 'फोर्ड' कम्पनी ने बनाया था ।
लिंकन की हटी थियेटर में हुई थी और हत्यारा भागकर गोदाम में छिपा था। केनेडी के हत्यारे ने गोदाम से गोलियां चलाईं यहीं और थियेटर में छिप गया था । दोनों हत्यारे मुकदमों से पहले ही मारे गए थे ।
हत्या से एक सप्ताह पहले लिंकन मोनरो ,मेरिलैंड में थे। हत्या से एक सप्ताह पहले केनेडी मर्लिन मोनरो के साथ थे ।
....................................................................................................................................................

No comments:

Post a Comment