Pages

Saturday, April 27, 2013

Ashok Lav and Vinod Dutt honoured --Mohyal Mitter

Dr Ashok Lav Secy GMS and Hindi Editor -Mohyal Mitter was honored  on 4th April 2013 for his literary and social work with 'Acharya Vijyendra Snatak Smriti Samman ' by Rotary Club Downtown, Ashok Vihar, New Delhi.
Shri Vinod Dutt ,President Mohyal Sabha Khanna was honoured by President of India. GMS felicitated  him on 14th April 2013.

Thursday, April 25, 2013

Acharya Vijyendra Snatak Samman to Dr Ashok Lav

Rotary Club Delhi Uptown and Shabd-Setu honoured Padmshree Swami GC Bharti renowned Kabir singer and Dr Ashok Lav well known writer and poet with ' Acharya Vijyendra Snatak Smriti Samman ' on 4th April 2013.

Wednesday, April 24, 2013

जयपुर में अशोक लव / पुलकित वैद

टीम क्लीन जयपुर के समारोह में भाग लेने के लिए श्री अशोक लव ग्यारह अप्रैल को जयपुर पहुँचे. बारह अप्रैल को सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम  में उनके साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा तथा श्रीमती मीना बहादुर,श्री नंद भारद्वाज, श्री किशन रूंगटा भी निर्णायक थे. श्रीमती सुनीति शर्मा ने प्रतियोगिता का संचालन किया.





सुनील दत्ता ने अमिताभ बच्चन के साथ मनाया जन्म-दिन

सुप्रसिद्ध समाज सेवी और फ़िल्मकार श्री सुनील दत्ता का जन्म-दिन पाँच अप्रैल को भोपाल में फिल्म ' सत्याग्रह ' की शूटिंग के दौरान मनाया गया. इस अवसर पर अमिताभ  बच्चन,प्रकाश झा ,करीना कपूर आदि फ़िल्मी कलाकार, श्रीमती मंजू दत्ता और धनंजय  दत्ता उपस्थित थे. सबने सुनील दत्ता को जन्म-दिन की बधाई दी .

Wednesday, April 10, 2013

' आचार्य विजयेंद्र स्नातक स्मृति सम्मान ' साहित्यकार अशोक लव को / संजीव बाली

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक लव को 'आचार्य विजयेंद्र स्नातक स्मृति सम्मान '
हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री  अशोक लव को चार अप्रैल 2013 को साहित्य और समाज सेवा के लिए  'आचार्य विजयेंद्र स्नातक स्मृति सम्मान ' प्रदान किया गया. डॉ हरीश नवल ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.डॉ रवि शर्मा ने दोनों सम्मानित महानुभावों को प्रदान किए गए प्रशस्ति-पत्रों का वाचन किया.. डॉ सुधा नवल (सुपुत्री डॉ विजयेंद्र स्नातक ) ने उन्हें ग्यारह हज़ार रुपए भेंट किए. सम्मान-समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कमल किशोर गोयनका ने की. सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार श्री सतीश बब्बर मुख्य -अतिथि थे.
' शब्द-सेतु'  संस्था की ओर से यह पुरस्कार स्वर्गीय डॉ विजयेंद्र स्नातक की स्मृति में प्रति वर्ष दिया जाता है. सन 2012-2013 के लिए यह सम्मान डॉ अशोक लव और सुप्रसिद्ध कबीर गायक पद्मश्री जी सी भारती को उनकी साहित्य ,संगीत और कला के क्षेत्र में की गई सेवाओं के लिए प्रदान किया गया.
डॉ अशोक लव को समाज-सेवा के लिए ' मोहयाल श्री ' उपाधि भी प्रदान की गई. इस अवसर पर अशोक लव ने अपनी कविताएँ सुनाईं .अशोक लव की साहित्यिक और शैक्षिक लगभग सौ से  अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उनकी चर्चित पुस्तकें हैं--शिखरों से आगे,सलाम दिल्ली, लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान,पत्थरों से बंधें पंख,अनुभूतियों की आहटें, हिंदी के प्रतिनिधि साहित्यकारों से साक्षात्कार आदि.
पद्मश्री जी सी भारती ने अपने गायन से श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया.सुप्रसिद्ध व्यंगकार डॉ हरीश नवल ने कार्यक्रम का आयोजन और संचालन किया.
सम्मान समारोह का आयोजन ' रोटरी क्लब दिल्ली अपटाउन मंडल ' द्वारा सुंदर लाल जैन सभागार,अशोक विहार ,नई दिल्ली में किया गया.इस अवसर पर पत्रकार, दिल्ली विश्वविद्यालय के अनेक प्राचार्य,शिक्षाविद, साहित्यकार और कलाकार उपस्थित थे.